Uttar Pradesh

भूलभुलैया में 100 से ज्यादा दरवाज़े, लोग खा जाते हैं धोखा! जनता की लगी भारी भीड़



रिपोर्ट – अंश कुमार माथुरबरेली. शहर में मनोरंजन के लिए बरेली स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रोजेक्ट के द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई है. इनमें से एक है गांधी उद्यान में बनी भूलभुलैया. जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग वहां पहुंच रहे हैं. अभी टिकट का शुल्क निर्धारित न होने की वजह से इसमें प्रवेश निशुल्क रखा गया है. जिसके चलते यहां पर भारी भीड़ उमड़ रही है. लोग बारी-बारी से अंदर देखने के लिए जा रहे है. लेकिन अंदर जाने के बाद वह रास्ता भूल जा रहे हैं. जिसके बाद वहां खड़े भूल भुलैया के कर्मचारियों के द्वारा उनको बाहर जाने का रास्ता बताया जा रहा है.

गांधी उद्यान में अब लोग भूल भुलैया को काफी पसंद करते देखे जा रहे हैं. इसमें प्रवेश करते ही शीशे के महल में अपने आप को लोग पा रहे है तो वही भीतर जाने पर दिखने वाली लंबी गैलरी में लोग धोखा भी खा जा रहे हैं. भूल भुलैया देखने की उत्सुकता जनता में काफी देखने को मिल रही है. जिसके चलते लोग बार-बार भूल भुलैया में सैर करने के लिए पहुंच रहे हैं.

भूल भुलैया के अंदर बने हैं 100 से अधिक दरवाजेबरेली के गांधी उद्यान में बनी भूलभुलैया के गाइड बृजेश दुबे बताते है कि इसे शुरू हुए चार से पांच ही दिन हुए. लेकिन इस पोंगोस वाइल्डलाइफ एडवेंचर भूलभुलैया को लोग काफी पसंद कर रहे है. भारी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ यहां पहुंच रहे है. कुछ लोग अंदर रास्ता भूल जा रहे है तो उनके द्वारा रास्ता बता कर उनको बाहर भी निकाला जा रहा है. गाइड बृजेश ने बताया कि इस भूलभुलैया में 100 से अधिक दरवाजे बने हुए है और प्रत्येक दरवाजा एक जैसा ही नजर आता है. जिसके चलते लोग धोखा खा जाते हैं. उन्हें पता ही नहीं चल पाता की यह दरवाजा बंद है या खुला है.

एडवेंचर्स लुफ्त उठा रहे लोगएक ओर जहां खड़े होते हैं वहां देखने पर सैकड़ों दरवाजे नजर आते हैं. आगे बढ़ने पर पता चलता है वह रास्ता तो शीशे से बंद है. तब पीछे मुड़कर वापस आने पर जब तक हाथ से नहीं चेक किया जाए रास्ता नहीं मिल पाता, एक व्यक्ति 10 से 15 मिनट के समय में यह पूरी भूलभुलैया की सैर कर पा रहा है. एक बार में चार से पांच लोगों के जाने में भूलभुलैया की सैर का लुत्फ और ज्यादा एडवेंचर्स हो रहा है.

भूलभुलैया की रोमांचक सैर में रास्ता भूला देगीभूलभुलैया में आये पुष्पेंद्र सिंह बताते हैं कि बरेली शहर में यह एक एडवेंचर ट्रिप का अनुभव देने वाली सैर है. इसमें जाने पर हर बार आपको एक अलग अनुभव महसूस होगा. वह खुद 4 से 5 बार इसमें घूमकर आए है. बरेली में हो रहे इन विकास कार्यों की प्रशंसा जितनी की जाए वह कम ही साबित होगी. अब हमारा बरेली स्मार्ट हो रहा है. वहीं भूलभुलैया में सैर करके आई प्रीति सक्सेना बताती है कि वह काफी देर तक भूलभुलैया में रास्ता ही भूल गई और काफी रोमांचित करने वाली उनकी यह भूलभुलैया की ट्रिप रही. वह बताती है कि उनको पता ही नहीं चल रहा था कि जाना किधर है, हर तरफ एक जैसा दरवाजा दिख रहा था और उनको अबतक का सबसे बेहतर अनुभव इस भूलभुलैया कि इस सैर में प्राप्त हुए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bareilly city newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 11:38 IST



Source link

You Missed

Jaishankar, US Secretary of State Rubio to meet today amid tariff, H-1B visa concerns
Top StoriesSep 22, 2025

भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो आज टैरिफ और एच-1बी वीजा मुद्दों पर चर्चा करने के लिए मिलेंगे

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज न्यूयॉर्क में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के साथ द्विपक्षीय वार्ता…

Jharkhand tribal man killed by villagers for mocking death of ex-gram pradhan
Top StoriesSep 22, 2025

झारखंड के आदिवासी व्यक्ति को गांव के पूर्व प्रधान की मौत पर मजाक करने के आरोप में ग्रामीणों ने मार डाला।

रांची: झारखंड के सहिबगंज क्षेत्र में एक 60 वर्षीय आदिवासी पुरुष को गांव के लोगों ने मृतक पूर्व…

Scroll to Top