Sports

France Kylian Mbappe win golden boot award in fifa world cup 2022 leave behind lionel messi | FIFA World Cup: मेसी नहीं इस प्लेयर ने जीती Golden Boot की ट्रॉफी, टूर्नामेंट में किए सबसे ज्यादा गोल



Argentina vs France 2022: अर्जेंटीना ने शानदार अंदाज में पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हरा दिया. अर्जेंटीना का ये तीसरा फीफा वर्ल्ड कप खिताब है. लियोनल मेसी का ये आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खिताब भी था. लेकिन इस टूर्नामेंट में फ्रांस की तरफ से किलियन एम्बाप्पे ने भी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने टूर्नामेंट में गोल्डन बूट का खिताब जीता है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
इस प्लेयर ने जीता गोल्डन बूट का अवॉर्ड 
गोल्डन बूट का अवॉर्ड फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे ने जीता है. उन्होंने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा 8 गोल किए हैं, जिसमें फाइनल में किए गए 3 गोल शामिल हैं. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेल दिखाया. उनकी वजह से फ्रांस टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही. किलियन एम्बाप्पे अभी सिर्फ 23 साल के हैं, लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर वह लियोनल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे प्लेयर्स के कतार में शामिल हो गए हैं. लियोनल मेसी को गोल्डन बॉल का अवॉर्ड मिला है. 
The @adidas Golden Boot Award goes to Kylian Mbappe!#Qatar2022’s top goalscor
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 18, 2022
फाइनल मुकाबले में दिखाया दम 
भले ही फ्रांस टीम को फाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में 3 गोल किए और हैट्रिक बनाई. उन्होंने मैच के 80वें और 81वें मिनट में बेहतरीन गोल किए, जिनकी वजह से फ्रांस टीम मुकाबले में वापसी करने में सफल रही थी, लेकिन वह फ्रांस को जीत नहीं दिला पाए. साल 2018 में भी फ्रांस की फीफा वर्ल्ड कप की खिताबी जीत में उनका अहम योगदान था. 
अर्जेंटीना ने जीता मैच 
फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के प्लेयर्स ने कमाल का खेल दिखाया है. लियोनल मेसी ने 23वें मिनट में ही अर्जेंटीना के लिए पेनल्टी के जरिए गोल किया. इसके बाद एंजेल डि मारिया ने बेहतरीन गोल करके अर्जेंटीना को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद किलियन एम्बाप्पे का जादू मैदान पर देखने को मिला. उन्होंने लगातार दो गोल करके मैच बराबरी पर ला दिया, लेकिन पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हार का सामना करना पड़ा. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top