Sports

Lionel Messi Net Worth more than some countries annual budget know about argentina star salary in rupees | Lionel Messi: लियोनल मेसी की कमाई जानकर कहीं आपके होश ना उड़ जाएं, कई देशों का इतना बजट भी नहीं है!



Lionel Messi Net Worth and Annual Salary : लियोनल मेसी की गिनती दुनिया के दिग्गज फुटबॉलरों में होती है. अर्जेंटीना के इस सुपरस्टार की फैन-फॉलोइंग कई देशों में है, जिनमें भारत भी शामिल है. भारत में भी बड़ी संख्या में लियोनल मेसी के फैंस मौजूद हैं. अब मेसी की टीम अर्जेंटीना फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में उतरने को बेताब है. उनकी सैलरी और नेट-वर्थ के बारे में बहुत से फुटबॉल फैंस जानना चाहते हैं. 
कई देशों में घर
मेसी मौजूदा दौर में दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ियों में से एक हैं. वह पहले बार्सिलोना का प्रतिनिधित्व करते थे, लेकिन अगस्त 2021 में उन्होंने पेरिस सेंट-जर्मेन का हाथ थाम लिया. इस फुटबॉल क्लब से करार के तौर पर मेसी को काफी बड़ी रकम मिली और उनकी नेट-वर्थ में भी इजाफा हुआ. अगर मेसी की कुल संपत्ति को देखा जाए तो यह लगभग अरबों में है. उनके कई देशों में आलीशान घर हैं. 
कमाई के कई जरिये
मेसी के पास केवल फुटबॉल मैचों से ही नहीं, बल्कि कई जरियों से कमाई आती है. इसमें उनके बड़े ब्रांड के साथ करार, फैन इंटरेक्शन ऐप और अपना ड्रेस स्टोर भी है. इतना ही नहीं, वह जब किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो वहां से भी बड़ी कमाई उन्हें होती है. उनका अपना स्टोर ‘मेसी स्टोर’ भी चलता है.
इतनी है नेट-वर्थ
अर्जेंटीना में जन्मे इस दिग्गज का जब बार्सिलोना के साथ करार खत्म हुआ, तब तक मेसी की स्पॉन्सरशिप से कुल कमाई करीब 1.3 बिलियन डॉलर थी. उन्होंने अनुमानित 900 मिलियन डॉलर सैलरी के अलावा एंडोर्समेंट सौदों से अब तक 400 मिलियन डॉलर कमाए हैं. उनकी नेट वर्थ की बात की जाए तो एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह 620 मिलियन डॉलर (करीब 51 अरब रुपये) है. 
नेट वर्थ है कई देशों का बजट
मेसी की जितनी नेट वर्थ है, उतना कई देशों का कुल सालाना बजट होता है. फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई वाले खिलाड़ियों की साल 2022 की लिस्ट में भी मेसी का नाम टॉपर्स में था. इसके मुताबिक, उन्हें 2022 में 130 मिलियन डॉलर की कमाई हुई. अगर मेसी की कुल नेट-वर्थ की बात की जाए तो यह कोमोरोस, गांबिया, सेशेल्स और चाड के कुल सालाना बजट से भी ज्यादा है. यही नहीं, सोमालिया, बरमुडा जैसे देश भी करीब-करीब मेसी की नेट-वर्थ के बराबर ही सालाना बजट रखते हैं.
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच वर्ल्ड कप फाइनल
मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप-2022 के फाइनल में जगह बना ली है. खिताब के लिए उसकी टक्कर फ्रांस से होनी है. अल दायेन के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा. अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को सेमीफाइनल में 3-0 से हराकर हराया जबकि फ्रांस ने मोरक्को पर 2-0 से जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बनाई.  
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top