India vs Bangladesh 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेले पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक आसान जीत दर्ज की. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का बोलबाला रहा, खासकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) की फिरकी ने टीम को आसान जीत दिलाई. लेकिन टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी चटगांव टेस्ट में पूरी तरह फ्लॉप रहा. जिसके बाद इस खिलाड़ी के लिए अब टेंशन बढ़ सकती है.
पहले टेस्ट में फ्लॉप रहा ये खिलाड़ी
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिच पर कभी स्पिनर्स ने कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) इस मैच में गेंद से कमाल नहीं दिखा सके. आर अश्विन (R Ashwin) पूरे ही मैच में विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए. दूसरी तरफ कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने मिलकर कुल 13 विकेट अपने नाम किए.
पहली पारी में नहीं मिला एक विकेट
आर अश्विन (R Ashwin) ने मैच की पहली पारी में 10 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 34 रन खर्च किए, लेकिन वह विकेट हासिल करने में नाकाम रहे थे. वहीं, दूसरी पारी में आर अश्विन (R Ashwin) ने 27 ओवर गेंदबाजी करते हुए 75 रन दिए और 1 ही विकेट झटक सके. हालांकि आर अश्विन (R Ashwin) ने पहली पारी में बतौर बल्लेबाज काफी शानदार प्रदर्शन किया और 58 रन की पारी खेली थी.
टेस्ट क्रिकेट में सफल गेंदबाजों में से एक
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं. ये भारत के लिए उनका 87वां था, इन मैचों में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के नाम 443 विकेट हैं. अश्विन टेस्ट में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं. उनके नाम टेस्ट में 2989 रन दर्ज हैं, जिसमें 13 अर्धशतक और 5 शतक शामिल हैं. वह भारत के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.
कुलदीप-अक्षर ने मचाया कहर
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने इस मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. पहली पारी में उन्होंने 5 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए. वहीं, अक्षर पटेल (Axar Patel) ने पहली पारी में 1 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट अपने नाम किए.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Pooja Bhatt and Jitendra Kumar to star in film about India’s pigeon-flying tradition
Pooja Bhatt and Jitendra Kumar are set to star in an upcoming film about India’s pigeon-flying tradition. The…

