Uttar Pradesh

बस्ती में जाम से कैसे मिलेगा छुटकारा, जब ट्रैफिक सिग्नल ही पड़ा है खराब 



रिपोर्ट: कृष्ण गोपाल द्विवेदीबस्ती. ट्रैफिक की समस्या जिले की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है. यहां के सभी बड़े चौराहे पर डेली हैवी ट्रैफिक जाम को देखा जा सकता है. आपको बस्ती शहर में एक किलोमीटर का भी सफर तय करना है तो 30 मिनट का समय लगना तय है. आए दिन जाम की वजह से एम्बुलेंस को हॉस्पिटल तक पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ती है.

जनपद में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए सन 2017 में शहर के सभी प्रमुख चौराहे पर ट्रैफिक नगर पालिका की तरफ से 8 लाख रुपए खर्च कर ट्रैफिक सिग्नल लगवाया गया था. शुरुआती दिनों में ये ट्रैफिक सिग्नल काफी किफायती भी साबित हुए थे. जिससे लोगों को जाम से निजात भी मिल रहा था. लेकिन अब आलम यह है की बस्ती शहर के सभी प्रमुख चौराहे पे लगे ये ट्रैफिक सिग्नल सालों से ठप बड़े हैं.

यातायात माह बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार मौनआपको बता दे कि अभी 30 नवम्बर को ही यातायात माह का जिले के सभी बड़े अधिकारियों द्वारा बस्ती ऑडिटोरियम में समापन किया गया और ट्रैफिक व्यवस्था की जमकर सराहना भी किया गया. लेकिन किसी भी जिम्मेदारों द्वारा खराब पड़े इस ट्रैफिक सिग्नल पर नज़र नहीं पड़ी, बता दें कि शहर के सभी प्रमुख चौराहा चाहे वह रोडवेज तिराहा हो, कम्पनीबाग चौराहा हो, बड़े वन चौराहा हो या अस्पताल चौराहा हो सभी जगह लगे ट्रैफिक सिग्नल सालों से बन्द पड़े हैं.

कोई नहीं फॉलो करता ट्रैफिक नियमआपको बता दे कि ट्रैफिक सिग्नल खराब होने के साथ ही इक्का दुक्का हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस तो दिखाई पड़ जाते हैं. लेकिन यहां से आने जाने वाली कोई भी गाड़ी ट्रैफिक नियम को फॉलो नहीं करती. जिससे आए दिन एक्सीडेंट भी देखने को मिलता है. जिसमे कई जिंदगियां काल के गाल में भी समा चुकी है.सिग्नल ठीक होने से जाम से मिल सकेगी निजातअगर जिम्मेदारों द्वारा सभी चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल को सही कर दिया जाए तो शहरवासियों को आए दिन लगने वाले भीषण जाम से निजात मिल सकेगा. वही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि नगर पालिका को नए सिग्नल लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है. जल्द ही इसको अमली जामा पहनाया जायेगा. इस बार हाईटेक तकनीकि के सिग्नल लगवाए जाएंगे. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखा जा सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti latest news, Traffic JamFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 09:56 IST



Source link

You Missed

NiMo Landslide in Bihar
Top StoriesNov 15, 2025

NiMo Landslide in Bihar

Historically, rising turnout has triggered government change thrice in Bihar: 1967 (+7%, Congress ousted), 1980 (+6.8%), and 1990…

Scroll to Top