Uttar Pradesh

Post Office Account: पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, बैंक खाता हो जाएगा बंद, जानें नियम?



रिपोर्ट- पीयूष शर्मा

मुरादाबाद: यदि आपका डाकघर में खाता है तो जल्द ही अपने खाते से मोबाइल नंबर अंकित करा लें. यदि ऐसा नहीं करते हैं तो आप अपने खाते से पैसा नहीं निकाल पाएंगे. डाकघर प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर 31 मार्च तक खाते में मोबाइल नंबर अंकित कराने की अंतिम तिथि निर्धारित की है. वर्ष 1980 के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक नहीं हुआ करते थे. जबकि डाकघर गांव गांव में थे. इसके चलते नगर में बचत खाते के साथ-साथ अन्य विकास खाते भी खोले जाना शुरू कर दिया गया.

डाकघर में पहले निवास प्रमाण पत्र या पहचान पत्र देना होता था. जिससे बचत खाता या अन्य खाता खुल जाता था. मोबाइल नंबर या ईमेल की जानकारी देनी जरूरी नहीं होती थी. वर्ष 2020 के बाद खाता खोलने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया. डाकघर ने भी खाताधारकों को ई बैंकिंग जैसी सुविधा शुरू कर दी है. इससे बचत खाता धारक एटीएम के माध्यम से किसी भी बैंक से एटीएम से पैसे निकाल सकता है. ई बैंकिंग से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हैं. पेटीएम में क्यूआर कोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

वर्तमान में साइबर ठगों का खतराअब साइबर ठगों का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए डाकघर प्रशासन ने खाताधारकों को एसएमएस के माध्यम से खाते से रुपए निकालने व जमा करने पर एसएमएस की व्यवस्था की है. अगर कोई दूसरा व्यक्ति एटीएम का गलत उपयोग कर पैसे निकालता है तो उसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से खाताधारकों को मिल जाएगी.

मोबाइल नंबर अंकित करना जरूरीडाकघर प्रशासन ने डाकघर के सभी प्रकार के खाताधारकों को अपने खाते में मोबाइल नंबर अंकित कराना अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद मोबाइल नंबर अंकित ना कराने वाले लोग खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे. खाते में रुपए जमा भी नहीं कर पाएंगे. इसके साथ ही मोबाइल नंबर अंकित कराने के बाद ई बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.

31 मार्च है लास्ट डेटप्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि सभी खाताधारकों तरह-तरह के माध्यम से सूचना दी जा रही है. बताया जा रहा है कि कब मोबाइल नंबर अंकित कराने की लास्ट डेट 31 मार्च है. तब तक सभी लोग अपने खाते से मोबाइल नंबर अंकित करा लें. अन्यथा मोबाइल नंबर अंकित नहीं हुआ तो आप अपने खाते से ही पैसे नहीं निकाल पाएंगे और ना ही डाल पाएंगे.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bank account, Cyber Fraud, Moradabad News, Post Office, UP newsFIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 08:38 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top