FIFA World Cup 2022 Final: फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल मैच आज (18 दिसंबर) अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में अभी तक दोनों ही टीमों ने कमाल का खेल दिखाकर फाइनल में जगह बनाई है. इस बड़े मैच से पहले दोनों टीमों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है. इन सब के बीच फ्रांस के गोलकीपर और कप्तान ह्यूगो लॉरिस ने इस मुकाबले और लियोनेल मेस्सी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
ह्यूगो लॉरिस ने फाइनल मैच पर कही ये बात
ह्यूगो लॉरिस ने कहा कि फीफा वर्ल्ड कप फाइनल दो फुटबॉल देशों के बीच का मुकाबला है और व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर ध्यान नहीं होना चाहिए वह खिताबी मुकाबले से पहले शांत रहने की कोशिश कर रहे हैं. लॉरिस ने अर्जेंटीना के खिलाफ फाइनल मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो सामान्य रूप से शांत रहता है. लेकिन, किसी तरह की भावनाएं हावी हो सकती हैं और मैं चेंजिंग रूम में बहुत सारी बातें करता हूं. यह एक फुटबॉलर होने का हिस्सा है. ये ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप जरूरी नहीं नियंत्रित कर सकते हैं. मैं बस इतना ही कह सकता हूं.’
लियोनेल मेस्सी पर दिया ये बड़ा बयान
मैच से पहले सारा ध्यान अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी पर चला गया है, जो पांचवें वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं और खिताब की तलाश में हैं. 35 साल के मेसी को रविवार को टूर्नामेंट में रिकॉर्ड प्रदर्शन करना है क्योंकि फाइनल मैच उनका 26वां वर्ल्ड कप मैच होगा, जो जर्मन लोथर मैथॉस से एक मैच ज्यादा है. फ्रांस की तरह, अर्जेंटीना भी तीसरे खिताब के लिए मैदान में उतरेगी. कप्तान लॉरिस ने मेस्सी पर कहा, ‘मेरा मानना है कि इवेंट इतना बड़ा है कि सिर्फ एक खिलाड़ी पर ध्यान केंद्रित नहीं किया जा सकता. यह फुटबॉल में दो बड़े देशों के बीच फाइनल है. जाहिर तौर पर जब आप उस तरह के खिलाड़ी का सामना करते हैं तो आपको उस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, लेकिन यह केवल उसके बारे में नहीं है.’
अर्जेंटीना को बताया मजबूत टीम
ह्यूगो लॉरिस ने अर्जेंटीना की टीम के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वे कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत टीम हैं. उनके पास खिलाड़ियों की एक युवा पीढ़ी है और आप महसूस कर सकते हैं कि वह सभी लियोनेल मेसी के लिए समर्पित हैं, लेकिन हम कोशिश करेंगे और सफलता पाने की कुंजी ढूंढेंगे.’ आपको बता दें कि फ्रांस ने पिछले फीफा वर्ल्ड कप यानी चार साल पहले रूस में क्रोएशिया को हराकर ये खिताब अपने नाम किया था.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
दस हजार से अधिक दौड़ने वाले शामिल हुए, जिनमें IAF के चीफ भी शामिल हुए, सेखों माराथन का पहला संस्करण
भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रक्षा मुख्यालय के प्रमुख जनरल अनिल…

