Uttar Pradesh

The diyas made of Agra will illuminate Ayodhya, the city of Lord Shri Ram. – News18 Hindi



दीये बनाता कुंभकारआगरा शहर से लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा दीये अयोध्या जाएंगे. 3 नवंबर को जो विशाल दीपोत्सव होने जा रहा है .उसमें आगरा के भी दीये जलाए जाएंगे और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.आगरा शहर से अलग-अलग कुंभकारों को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के लिए दीये बनाने के ऑर्डर दिए गए हैं. आने वाली दिवाली आगरा वासियों के लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि आगरा शहर से लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा दीये अयोध्या जाएंगे. 3 नवंबर को जो विशाल दीपोत्सव होने जा रहा है .उसमें आगरा के भी दीये जलाए जाएंगे और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.आगरा शहर से अलग-अलग कुंभकारों को अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव के लिए दीये बनाने के ऑर्डर दिए गए हैं. इस वजह से इन कुंभकारों की चाक तेजी से घूम रही है और पूरी मेहनत से दीये बना रहे हैं. इसके साथ ही कई कुम्हारों ने कहा है कि हमारे द्वारा बनाए गए दीये प्रभु श्री राम के दरबार को रोशन करेंगे. ये गर्व की बात है .
आगरा से अयोध्या जाएंगे डेढ़ लाख से ज्यादा दीयेअयोध्या में 4 दिन तक चलने वाले दीपोत्सव का शुभारंभ हो चुका है. इस बार अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 9 लाख से ज्यादा दीये एक साथ जलाकर रिकॉर्ड बनेगा उस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए दीयों की आवश्यकता है. उसे पूरी करने के लिए आगरा को भी दीये बनाने का ऑर्डर मिला है. यह आर्डर पाकर आगरा के कुंभकार बेहद खुश हैं और इसके साथ अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इनके खुशी की दो वजह हैं. एक तो इनका व्यवसाय अच्छा चल रहा है और दूसरा इनके बनाए गए दीये भगवान श्री राम के दरबार तक पहुंचेंगे.एक साथ 9 लाख दीए जलाकर अयोध्या में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड. अयोध्या में प्रभु श्री राम के विशाल मंदिर की आधारशिला रखी जा चुकी है. तेजी से रामलला मंदिर का निर्माण हो रहा है. इस उपलक्ष में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया था कि वह इस दिवाली सरयू नदी के तट पर 9 लाख से ज्यादा दीये एक साथ जलाए जाएंगे.जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा.यह रिकॉर्ड बनाने की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं. रविवार को खुद योगी आदित्यनाथ ने तैयारियों का जायजा लिया और 24 घंटों में पूरी तैयारी करने का आदेश दिया. सोचिए जब एक साथ 9 लाख दीये जलाए जाएंगे तो पूरी अयोध्या दीपों की रोशनी से जगमगा उठेगी.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top