Uttar Pradesh

Varanasi: BHU के वैज्ञानिक का बड़ा दावा- 25,000 साल पहले भारत में रहती थी दुनिया की आधी आबादी



वाराणसी. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू के वैज्ञानिकों के रिसर्च में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. बीएचयू के जीव विज्ञानी ने शोध के बाद यह दावा किया है कि आज से 25 हजार साल पहले दुनिया की आधी आबादी भारत में रहती थी. डीएनए के जीनोम स्केलिंग बेस्ड स्टडी के बाद वैज्ञानिकों ने इस तथ्य को सामने लाया है. भारत के अलग-अलग हिस्सों से 25 हजार सैंपल पर रिसर्च के बाद यह रिजल्ट पाए गए हैं.बीएचयू के जीव विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञानेश्वर चौबे ने बताया कि आधुनिक मानव की उत्पत्ति अफ्रीका में हुई थी, लेकिन वहां से वो सीधे भारत पहुंचा था. यहां उसे रहने के लिए बेहतर जगह भी मिली और खाना भी मिला. उसके बाद जैस-जैसे उनका विस्तार हुआ, वैसे-वैसे वो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में गये.खेती और औजार बनाने की हुई थी शुरुआतप्रोफेसर चौबे ने बताया कि 25 हजार साल पहले जब दुनिया की आधी आबादी यहां रहती थी तो वो हिमालय, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के बीचों बीच भारतीय प्रायद्वीप पर रहती थी. जो बाद में यहीं से पूरे एशिया और आसपास के द्वीपों में चले गए. उन्होंने यह भी दावा किया कि आदिमानव ने यहीं पर माइक्रोलिथि तकनीक की खोज की थी, और उसके बाद उन्होंने औजार बनाने की शुरुआत यहीं से की. इसके अलावा, भारत में आने के बाद ही इंसानों ने सिंधु-सरस्वती दोआब में खेती की शुरुआत की थी.बता दें कि, डीएनए में पाए जाने वाले म्यूटेशन को कम्पेयर कर यह पता लगाया जा सकता है कि कौन सा मानव कितने हजार साल पहले कहां से आया और दो पॉपुलेशन कैसे मिक्स हुई. इस रिसर्च में इसी आधार पर पाया गया है कि भारत में रहने वाला किसी भी जाति, जनजाति का मानव एक कॉमन ग्रुप से जुड़ा है. यहां 60 प्रतिशत लोग एस ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 20:54 IST



Source link

You Missed

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top