Ishan Kishan Bihar Jharkhand: वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ईशान किशन सुपरस्टार बन गए हैं. उनके बारे में लोग काफी कुछ जानना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर तो वह ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए. घरेलू क्रिकेट में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले ईशान ने रणजी ट्रॉफी में भी कमाल दिखाया. उन्होंने केरल के खिलाफ मुकाबले में 195 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 132 रन बनाए. कुछ लोग जानना चाहते हैं कि वह आखिर बिहार से हैं या झारखंड से.
ईशान बिहारी हैं या झारखंडी?
24 वर्षीय ईशान किशन बीते दिनों एक निजी कार्यक्रम में बतौर मेहमान पहुंचे. ईशान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कुछ खास सवालों के जवाब दिए. ईशान को लेकर अक्सर फैंस के बीच बहस देखने को मिलती है कि वह बिहारी हैं या झारखंडी? इसका जवाब उन्होंने खुद दिया है. ईशान किशन का कहना है वह देश के हैं और भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा, ‘बात रही बिहारी या झारखंडी होने की तो मुझे दोनों ही राज्यों से बहुत प्यार मिलता है.’
दोनों ही राज्यों में फैंस
किशन ने आगे कहा, ‘मेरा जन्म बिहार में हुआ. परवरिश भी वहीं हुई लेकिन झारखंड में बहुत क्रिकेट खेला हूं. यहीं से मुझे भारतीय टीम में जाने का मौका मिला. मुझे पसंद करने वाले लोग बिहार और झारखंड, दोनों राज्यों से हैं. दोनों ही राज्यों से प्यार है और फैंस का प्यार मिलता भी है. मेरा परिवार अब भी बिहार में रहता है. दोस्त दोनों जगहों पर हैं. ऐसे में मैं बिहारी हूं या झारखंडी? यह सवाल जरूरी नहीं है.’
वनडे में जड़ा सबसे तेज दोहरा शतक
ईशान ने वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक जमाया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए सीरीज के तीसरे वनडे में 210 रनों की पारी खेली. ईशान ने इस दौरान 131 गेंदों पर 24 चौके और 10 छक्के जड़े. मैच में भारत ने 8 विकेट पर 409 रन बनाए थे जिसके बाद मेजबान टीम 182 रन पर ऑलआउट हो गई. भारत ने इस तरह 227 रनों से शानदार जीत दर्ज की. हालांकि तीन मैचों की सीरीज 1-2 से गंवा दी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Meet the Late ‘Black Phone’ Actor’s Spouse – Hollywood Life
Image Credit: Getty Images James Ransone is survived by his wife, Jamie McPhee, and their children. The late…

