Uttar Pradesh

CM Yogi Adityanaths big announcement on Diwali up government will give free ration till Holi nodss – Diwali पर एक और खुशखबरी, CM योगी ने किया ऐलान



अयोध्या. उत्तर प्रदेश में दिवाली से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने गरीब वर्ग को राहत देते हुए प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अब होली तक अनाज फ्री में देने की घोषणा की है. योजना के तहत पहले मई से लेकर नवंबर तक प्रदेश में बीपीएल कार्ड धारकों को फ्री में अनाज दिया जा रहा था. लेकिन अब इस योजना के तहत आगामी होली तक लोगों को फ्री अनाज दिया जाएगा. गौरतलब है कि बीपीएल कार्ड धारकों को इस योजना के तहत 35 किलो राशन फ्री दिया जाता है. दीपावली के ‌एक दिन पहले ही अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी के साथ कहा कि गरीब परिवारों के उत्‍थान और परेशानियों में सरकार उनके साथ है. गरीबों को उनका हक और जरूरत का हर सामान पहुंचाने के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है.
15 करोड़ लोगों को मिलेगा लाभप्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत 15 करोड़ बीपीएल कार्ड धारकों को राज्य में लाभ मिलेगा. इस दौरान कार्ड धारकों को गेहूं, चावल, दाल, चीनी, तेल के साथ ही नमक भी फ्री में दिया जाएगा. इसी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. लोगों को सावधानी बरतने की बहुत जरूरत है. उन्होंने कहा कि दीपावली मनाने के दौरान दो गज की दूरी बहुत जरूरी है. साथ ही उन्होंने कोरोना की सभी गाइडलाइंस का पालन करने की भी लोगों से अपील की. सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को एक अच्छी लीडरशिप दी. भारत को एक स्वावलंबी और समर्थ देश बनाने का प्रयास किया.

मुफ्त राशन वाली योजना को होली तक बढ़ाया जाएगा। 15 करोड़ लोग हर महीने इसका लाभ लेंगे। अंत्योदय कार्ड धारक को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक भी मिलेगा। अंत्योदय कार्ड धारक को हर महीने चीनी भी मिलेगीः मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath#DeepotsavInAyodhya pic.twitter.com/lLx7HA1P7N

— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) November 3, 2021

पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्‍तान बनाने में जाता थाइस दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश के 500 मंदिरों का सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है. पहले प्रदेश का पैसा कब्रिस्तान बनाने के लिए खर्च होता था और अब धर्म व संस्कृति को बढ़ाने में लग रहा है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण होने के साथ ही दुनिया में इसका अलग आकर्षण होगा. साथ ही उन्होंने अयोध्या में बनने जा रहे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए कहा कि अब यहां के संत एयरपोर्ट के जरिए देश दुनिया में जाकर अपनी कथा सुना सकेंगे पहले वेदांती जी को ट्रेन से जाने में कई दिन लगते थे. अयोध्या में वो सब कुछ होगा जो यहां के लोगों की अपेक्षाएं हैं.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

PM Modi to launch ‘Swasth Nari, Sashakt Parivar Abhiyaan,’ Poshan Maah on September 17
Top StoriesSep 16, 2025

प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, शक्तिशाली परिवार अभियान’ और पोषण महीना शुरू करेंगे

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान’ (एसएनएसपीए) और आठवें…

Scroll to Top