India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल का खेल दिखाया. वह अभी तक पहली पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं. अब इस पर कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में.
कुलदीप यादव ने दिया ये बयान
कुलदीप ने 22 महीने के लम्बे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और बांग्लादेश की पहली पारी में चार विकेट झटककर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कुलदीप ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘हां मैं नर्वस था शुरूआत में, मैं लक्की रहा कि पहले ओवर में विकेट मिल गया और मूमेंटम मेरी ओर आ गया. अगले कुछ ओवर में अच्छा महसूस होने लगा. अलग एंगल और गेंद को दोनों ओर टर्न करा रहा था.’
रिदम पर किया काम
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा, ‘एक साल हो गया है मैंने अपनी रिदम पर काम किया और अपनी गति बढ़ाई. इससे मुझे मदद मिली जिससे टर्न भी मिला. राउंड द विकेट जब मैं मेहदी के खिलाफ आया तो अक्टूबर में मैंने इंडिया ए के लिए मैचों में भी राउंड द विकेट गेंदबाजी की थी.’
पहली पारी में बनाए 40 रन
भारत की पहली पारी में महत्वपूर्ण 40 रन बनाने वाले कुलदीप ने कहा, ‘हां मैं जब बल्लेबाजी कर रहा था तो लग रहा था कि स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी, मुझे भी कोई दिक्कत नहीं हो रही थी. इस तरह के विकेट पर कूकाबुरा बॉल के साथ गेंदबाजी करते हुए हमेशा बाउंस मिलता है.’
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं

केंद्र लद्दाख के नेताओं को 6वें अनुसूची का दर्जा और राज्य का दर्जा प्राप्त करने के लिए 6 अक्टूबर को वार्ता के लिए आमंत्रित कर रहा है।
लद्दाख: केंद्र और लद्दाख के नेताओं के बीच गतिरोध टूट गया है, जिसके बाद अब नई दिल्ली में…