Sports

Kuldeep Yadav take 4 wickets against bangladesh in 1st test bowling spell indian cricket team | Kuldeep Yadav: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन 4 विकेट लेने वाले कुलदीप ने दिया ये बयान, कहा-अच्छा हुआ कि…



India vs Bangladesh Test Series: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कमाल का खेल दिखाया. वह अभी तक पहली पारी में चार विकेट हासिल कर चुके हैं. अब इस पर कुलदीप यादव ने अपने प्रदर्शन पर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
कुलदीप यादव ने दिया ये बयान 
कुलदीप ने 22 महीने के लम्बे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की और बांग्लादेश की पहली पारी में चार विकेट झटककर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. कुलदीप ने दिन के खेल के बाद कहा, ‘हां मैं नर्वस था शुरूआत में, मैं लक्की रहा कि पहले ओवर में विकेट मिल गया और मूमेंटम मेरी ओर आ गया. अगले कुछ ओवर में अच्छा महसूस होने लगा. अलग एंगल और गेंद को दोनों ओर टर्न करा रहा था.’
रिदम पर किया काम 
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने कहा, ‘एक साल हो गया है मैंने अपनी रिदम पर काम किया और अपनी गति बढ़ाई. इससे मुझे मदद मिली जिससे टर्न भी मिला. राउंड द विकेट जब मैं मेहदी के खिलाफ आया तो अक्टूबर में मैंने इंडिया ए के लिए मैचों में भी राउंड द विकेट गेंदबाजी की थी.’
पहली पारी में बनाए 40 रन
भारत की पहली पारी में महत्वपूर्ण 40 रन बनाने वाले कुलदीप ने कहा, ‘हां मैं जब बल्लेबाजी कर रहा था तो लग रहा था कि स्पिनरों को मदद नहीं मिलेगी, मुझे भी कोई दिक्कत नहीं हो रही थी. इस तरह के विकेट पर कूकाबुरा बॉल के साथ गेंदबाजी करते हुए हमेशा बाउंस मिलता है.’
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 
 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

एटा न्यूज़: बेटे-बहू की बेरुखी, बुजुर्ग मां-बाप को घर से निकाला, एटा एसएचओ बने सहारा…दिखाई इंसानियत की मिसाल

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति…

Minister HK Patil Meets Agitating Sugarcane Farmers at Gurlapur Cross; No Breakthrough in Talks
Top StoriesNov 6, 2025

मंत्री एच के पाटील गुरलापुर क्रॉस पर आंदोलन कर रहे चीनी किसानों से मिलते हैं; बातचीत में कोई बड़ा फैसला नहीं

बेलगावी: किसानों और सरकारी प्रतिनिधिमंडल के बीच बुधवार को हुई बातचीत बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। किसानों…

Scroll to Top