नई दिल्ली: आईपीएल 2021 को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने जीता. ये सीएसके का कुल चौथा खिताब था. अब अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने वाला है. जिसमें सभी टीमें पूरी तरह बदल जाएंगी. वहीं लखनऊ और अहमदाबाद नाम की दो नई टीमें भी आईपीएल में जुड़ गई हैं. ऐसे में इन टीमों के लिए भी एक बेहतर कप्तान की जरूरत होगी. लखनऊ टीम का नया कप्तान बनने के लिए इन दो भारतीय खिलाड़ियों में जंग रहेगी.
ये दो खिलाड़ी बन सकते हैं लखनऊ के कप्तान
केएल राहुल
आईपीएल में लंबे समय से पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे ताबड़तोड़ ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल अगले साल लखनऊ टीम के कप्तान बनने के दावेदार हैं. राहुल एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे कप्तान भी हैं. वो पहले ही साफ कर चुके हैं कि अगले साल वो खुद को ऑक्शन में उपलब्ध रखेंगे. ऐसे में उनके ऊपर इन दोनों टीमों की नजरें टिकी होंगी. राहुल कई साल से पंजाब की कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन वो अपनी टीम को खिताब दिलाने में नाकाम रहे हैं. हालांकि राहुल के बल्ले से हर बार 500 से ज्यादा रन निकले हैं. ऐसे में उन्हें लखनऊ की टीम अपने साथ जोड़ सकती है.
श्रेयस अय्यर
लखनऊ की टीम के कप्तान बनने के लिए दूसरे दावेदार श्रेयस अय्यर हो सकते है. अय्यर भी अगले साल दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़ने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर ने हाल में फैसला किया है कि वो अगले सीजन दिल्ली कैपिटल्स का साथ छोड़कर खुद का नाम निलामी में देंगे. ऐसे में लखनऊ की टीम की नजरें उन्हें अपने साथ शामिल करने पर होंगी.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को काफी सफलता मिली है. दिल्ली की टीम 2020 के अलावा कभी आईपीएल फाइनल तक नहीं पहुंची. इस टीम को फाइनल तक ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ही थे. हालांकि 2021 की शुरुआत में अय्यर को चोट लग गई और उन्हें दिल्ली की कप्तानी से हटा दिया गया. अय्यर की कप्तानी के अलावा कभी भी किसी सीजन में आजतक दिल्ली फाइनल तक नहीं पहुंची थी. श्रेयस अय्यर को कप्तानी से हटाकर ऋषभ पंत को नया कप्तान बनाया गया था. ऐसे में उन्होंने दिल्ली का साथ छोड़ने का फैसला किया है.
इन कंपनियों को मिली नई टीमें
आरपी-एसजी ग्रुप (RP-SG Group) ने 7090 करोड़ रुपये में लखनऊ की फ्रेंचाइजी खरीदी है और सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) ने 5166 करोड़ रुपये में अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम का मालिकाना हक हासिल किया है.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page</a> को लाइक करें
RS Chairman expresses displeasure over disruptions by Opposition members during G RAM G Bill passage
NEW DELHI: Rajya Sabha Chairman CP Radhakrishnan on Friday conveyed his displeasure over disruptions by Opposition members during…

