India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. पहले दिन बल्लेबाजों के दम पर भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं. इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. ये प्लेयर लंबे समय से टीम इंडिया में एक मौके के लिए तरस रहा है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका
कप्तान केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका नहीं दिया है. जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे और प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के प्रबल दावेदार थे. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है और वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं.
IPL में दिखाया दम
केएस भरत ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की है. उनके पास अनुभव है. उन्होंने आरसीबी टीम की तरफ से 8 मैचों में 191 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2022 में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. दिल्ली टीम ने इस बल्लेबाज को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था.
बल्लेबाजी से किया प्रभावित
केएस भरत आक्रामक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने साल 2013 में अपना डेब्यू किया है और आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 83 फर्स्ट क्लास मैचों में 4502 रन बनाए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. फिर कप्तान केएल राहुल इस खतरनाक प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…