Sports

india vs bangladesh 1st test ks bharat wicketkeeper batsman not get chance in playing 11 kl rahul indian team | Team India: इस खिलाड़ी के साथ हो रही बड़ी नाइंसाफी? एक मौका देने के लिए राजी नहीं कप्तान राहुल



India vs Bangladesh 1st Test: भारतीय टीम इस समय बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेल रही है. पहले दिन बल्लेबाजों के दम पर भारत ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम इंडिया ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 278 रन बना लिए हैं. इस मैच में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस मैच में उन्होंने एक स्टार खिलाड़ी को मौका नहीं दिया है. ये प्लेयर लंबे समय से टीम इंडिया में एक मौके के लिए तरस रहा है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिला मौका 
कप्तान केएल राहुल ने पहले टेस्ट मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को मौका नहीं दिया है. जबकि वह बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे और प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के प्रबल दावेदार थे. उनकी विकेटकीपिंग स्किल भी कमाल की है और वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. 
IPL में दिखाया दम 
केएस भरत ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए ओपनिंग की है. उनके पास अनुभव है. उन्होंने आरसीबी टीम की तरफ से 8 मैचों में 191 रन बनाए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आईपीएल 2022 में सिर्फ दो ही मैच खेलने का मौका मिला था. दिल्ली टीम ने इस बल्लेबाज को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. 
बल्लेबाजी से किया प्रभावित 
केएस भरत आक्रामक बैटिंग के लिए फेमस हैं. उन्होंने साल 2013 में अपना डेब्यू किया है और आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 83 फर्स्ट क्लास मैचों में 4502 रन बनाए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. फिर कप्तान केएल राहुल इस खतरनाक प्लेयर को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top