Uttar Pradesh

मेरठ के 2 खिलाड़ियों का पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में चयन, दुबई में दिखाएंगे दम



मेरठ. मन में अगर कुछ हासिल करने का इरादा हो तो चाहे कितनी ही परेशानी आये, उसे पार कर नई राह का निर्माण किया जा सकता है. इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में देखने को मिला है. यहां पैरा लिफ्टिर खिलाड़ी सुमित और जैनब खातून नया इतिहास रचने को तैयार है. इन दोनों खिलाड़ियों का दुबई में आयोजित होने वाली वर्ल्ड पैरा पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है.आगामी 15 से 18 दिसंबर के बीच दुबई में आयोजित होने वाली पैरा लिफ्टरचैंपियनशिप में भारत से पांच पुरुष और चार महिला पैरा खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे. उत्तर प्रदेश की बात करें, तो अकेले मेरठ से ही दो खिलाड़ियों का चयन हुआ है. सुमित और जैनब खातून अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहराने को तैयार हैं. यह दोनों खिलाड़ी 10 दिसंबर को यहां से दुबई के लिए रवाना हुए थे.न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में अंतरराष्ट्रीय पैरा लिफ्टर खिलाड़ी सुमित कुमार और जैनब खातून ने कहा कि भले ही उनके जीवन में अनेकों कठिनाइयां हों, लेकिन इनका सामना करते हुए ही भविष्य की नींव छिपी है. इन दोनों ने बताया कि जब से उन्होंने गेम में प्रतिभाग किया, तभी से काफी चुनौती है, लेकिन वो अपने मुकाम को हासिल करने के लिए सामान्य खिलाड़ियों के बराबर कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखते हैं.चलने के लिए लेते हैं बैसाखी का सहाराबता दें कि, यह दोनों खिलाड़ी दिव्यांग हैं. उन्हें चलने के लिए वैशाखी का सहारा लेना पड़ता है, बावजूद इसके उनके हौसले बुलंद हैं. अपने हौसले के दम पर चाहे स्टेट लेवल की प्रतियोगिता हो, या नेशनल प्रतियोगिता हो वो उसमें गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का चयन होने से क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी योगेंद्र पाल सिंह और पैरा लिफ्टर कोच प्रफुल त्यागी, एथलीट कोच गौरव त्यागी सहित अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें बधाई दी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 19:51 IST



Source link

You Missed

Trio Recceed RSS Office, Delhi Markets
Top StoriesNov 15, 2025

Trio Recceed RSS Office, Delhi Markets

Hyderabad: Officials probing the alleged ricin-linked terror plot involving three arrested persons, including Hyderabad-based doctor Ahmed Mohiyuddin Saiyed,…

Scroll to Top