Uttar Pradesh

UP: आग का गोला बनी चलती रोडवेज बस, यात्रियों ने कूद-कूदकर बचाई अपनी जान



हाइलाइट्सउत्तर प्रदेश में ये हादसा बुधवार को हुआबस में आग लगने के बाद सड़क पर भी अफरा-तफरी मच गईबस सवार लोगों ने गाड़ी मालिक और ड्राउवर पर मेंटेनेंस में कमी के आरोप लगाये हैंबाराबंकी. यूपी के संतकबीर नगर से सवारियों को लेकर लखनऊ के लिए निकली एक रोडवेज एसी बस आग का गोला बन गई. हादसा बाराबंकी जिले की सीमा में पहुंचने से दौरान हुआ जब अचानक हुए शॉर्ट सर्किट के बाद देखते-देखते बस आग का गोला बन गई. गाड़ी में बैठे लोगों ने आनन-फानन में बस से कूद कर अपनी जान बचाई. हादसे में यात्री तो सुरक्षित उतर गए लेकिन उनमे से कई यात्रियों का सामान जलकर राख हो गया.

सूचना मिलने पर आनन-फानन में पुलिस व फायरकर्मियों ने घंटों चली मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया. आग लगने के बाद हाईवे पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया. बस में आग लगने की यह पूरी घटना बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रसौली के पास हुई. यहां लखनऊ अयोध्या हाईवे पर टाटा मोटर्स के सामने अचानक से बस में शॉर्ट सर्किट होने लगा, जिसके बाद जब तक चालक और यात्री बस से नीचे उतरते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और देखते-देखते बस जलकर खाक हो गई.

बस में बैठे यात्रियों ने चालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बस में किसी भी तरह का कोई भी फायर यंत्र नहीं मौजूद था. अगर शॉर्ट सर्किट के बाद धुआं उठने पर फायर यंत्र का प्रयोग किया जाता तो शायद हमारा सामान और बस दोनों बच जाती. हादसे की सूचना मिलने पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों चली मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया गया. घंटों चले इस बचाव कार्य के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनऊ की ओर जाने वाली लेन दो घंटे बाधित रही, जिसकी वजह से कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bus Accident, UP newsFIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 21:44 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

लखनऊ समाचार: तो दिल्ली नहीं, लखनऊ को दहलाने की थी तैयारी? खुलासे के बाद एक्शन में यूपी एटीएस

लखनऊ. दिल्ली ब्लास्ट के बाद जांच में जुटीं खुफिया एजेंसियां सभी कड़ियों को जोड़ने में जुटीं हैं। गुजरात…

Top Diplomats From G7 Countries Meet in Canada as Trade Tensions Rise With Trump
Top StoriesNov 12, 2025

जी 7 देशों के शीर्ष राजनयिकों ने कनाडा में मुलाकात की जैसे ट्रंप के साथ व्यापार तनाव बढ़ रहा है

नियाग्रा -ऑन -द -लेक: सात औद्योगिक विकसित लोकतंत्रों के शीर्ष राजनयिक दक्षिणी ओंटारियो में एकत्रित हो रहे हैं…

Scroll to Top