FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी ने बुधवार को फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में क्रोएशिया पर अपनी टीम की 3-0 से जीत के लिए अर्जेंटीना के कोचिंग स्टाफ की तारीफ की. मेसी ने पेनल्टी स्पॉट से गोल किया और जूलियन अल्वारेज के दूसरे गोल के लिए उनकी मदद की, जिससे अर्जेंटीना ने रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाई.
वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद आया मेसी का पहला बयान
मेसी ने कहा, ‘हमारा कोचिंग स्टाफ बहुत अच्छा है, वे हर छोटी से छोटी बात पर ध्यान देते हैं.’ मेसी ने आगे बताया, ‘टीम के कोच हमें हर विवरण के बारे में बताते हैं और इससे हमें यह जानने में मदद मिलती है कि विभिन्न परिस्थितियों में क्या करना है.’
इसे बताया टीम की जीत का सबसे बड़ा कारण
इस टूर्नामेंट में मेसी के पांच गोल और तीन असिस्ट हैं. वह गोल्डन बूट पुरस्कार के लिए फ्रांस के किलियन एम्बाप्पे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, जिनके पांच गोल और दो असिस्ट हैं. मेसी ने कहा, ‘मैं हर मैच में अच्छा और मजबूत महसूस कर रहा हूं. मुझे इस वर्ल्ड कप में खुशी महसूस हुई है और शुक्र है कि मैं टीम की मदद करने में सक्षम हूं.’ मेसी ने कहा कि पहले मैच में सऊदी अरब से अर्जेंटीना की 2-1 की हार ने टीम को अच्छा खेलने और मजबूत बनाने के लिए प्रोत्साहित किया.
(Source Credit – IANS)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Gardening Tips : बदलते मौसम में ये 3 रोग गेंदा फूलों के लिए घातक, सिंचाई से लेकर कीटनाशकों तक, जानें बचाव की सबसे सॉलिड ट्रिक
Last Updated:January 31, 2026, 22:24 ISTMarigold cultivation : मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का असर फूलों की…

