IND vs BAN 1st Test Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का शुरुआती टेस्ट मैच चटगांव में आज यानी बुधवार से शुरू हुआ. जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच में राहुल ने प्लेइंग-XI के लिए अलग रणनीति अपनाई. उन्होंने टीम में तीन स्पिनर और दो मीडियम पेसर को मौका दिया. इसी बीच एक ऐसे खिलाड़ी को भी मौका मिला जो करीब दो साल से टेस्ट टीम से बाहर चल रहा था.
राहुल ने इस वजह से चुनी बल्लेबाजी
टीम इंडिया की कप्तानी संभाल रहे ओपनर केएल राहुल ने चटगांव टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उन्होंने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. विकेट अच्छा दिख रहा है. बोर्ड पर रन टांगने की कोशिश रहेगी. उम्मीद करो कि विकेट टूट जाए. बाद में देखते हैं कि हम 20 विकेट ले सकते हैं या नहीं. कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं, जाहिर तौर पर हमें अपने कप्तान रोहित और कुछ अन्य की कमी खलेगी लेकिन इससे अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलता है. कुलदीप इस मैच में खेलेंगे. टीम में तीन स्पिनर हैं- अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव. दो मीडियम पेसर – मोहम्मद सिराज और उमेश यादव प्लेइंग-XI में शामिल हैं.’
2017 में किया था टेस्ट डेब्यू
कुलदीप यादव ने साल 2017 में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. इसके बाद धीरे-धीरे उन्हें मौके मिलने कम होते गए. वह आखिरी बार चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेले थे. तब से लेकर अब तक वह केवल सीमित ओवरों के फॉर्मेट में ही नजर आए. हालांकि मौके उन्हें इस दौरान काफी कम ही मिले.
राहुल की कप्तानी में ही खेले आखिरी वनडे
वनडे सीरीज के लिए भी कुलदीप को आखिरी मैच में मौका मिला था. खास बात है कि उस मैच में भी राहुल ही टीम के कप्तान थे. तब टीम इंडिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए थे, जिसके बाद बीसीसीआई ने कुलदीप यादव को स्क्वॉड में शामिल किया. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार पेसर दीपक चाहर और 26 साल के पेसर कुलदीप सेन वनडे सीरीज के आखिरी मैच का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले भी कुलदीप टीम के साथ सीरीज के लिए गए तो सही लेकिन प्लेइंग-XI से दूर रहे.
अभी तक खेले 105 मैच
कुलदीप ने अपने अब तक के करियर में सिर्फ सात ही टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने 73 वनडे और 25 टी20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है. कुलदीप ने टेस्ट में 26, वनडे में 119 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 44 विकेट लिए हैं. वह इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते नजर आए थे.
इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग-XI : शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Congress MP Jairam Ramesh announces public agitation campaign to repeal abolition of MGNREGA
Further in his post, he highlighted the role of late Prime Minister Dr. Manmohan Singh and Chairperson of…

