India vs Bangladesh 1st Test, Playing XI: भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज यानी बुधवार से चटगांव में खेला जाना है. इस मैच के लिए दोनों ही टीमों ने काफी तैयारी की है, लेकिन भारत के लिए एक परेशानी कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ के लिए ‘सिरदर्द’ बनी है. रोहित शर्मा के चोटिल होने के चलते केएल राहुल मुकाबले में कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे. वहीं, उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा रहेंगे. मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI को चुनना कप्तान और कोच दोनों के लिए थोड़ा दिक्कत भरा लग रहा है. इसका कारण गेंदबाजी यूनिट है.
राहुल को कमान
जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे. वह वनडे सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भी कप्तान थे. खास बात है कि राहुल की कप्तानी में ही सीरीज की एकमात्र जीत मिली. तब ईशान किशन ने दोहरा शतक जमाया जबकि विराट कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 72वां शतक ठोका. अब टेस्ट मैच में भी राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी रहेगी कि वह भारत को जीत से शुरुआत कराएं. वह ओपनिंग की भी जिम्मेदारी निभाएंगे.
गिल करेंगे ओपनिंग
इस मैच में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में शुभमन गिल को ओपनिंग स्लॉट वापस मिल जाएगा. राहुल दूसरे ओपनर रहेंगे. फिर चेतेश्वर पुजारा नंबर-3 पर और विराट कोहली नंबर-4 पर अपना स्थान बरकरार रखेंगे. श्रेयस अय्यर नंबरः5 पर उतरेंगे जबकि छठे नंबर पर कमाल करने वाले ऋषभ पंत स्टंप के पीछे अपना काम जारी रखेंगे. इसका मतलब है कि केएस भरत सिर्फ एक बैकअप विकल्प रहेंगे.
स्पिन है ‘सिरदर्द’
इस मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नहीं खेल रहे हैं, ऐसे में रविचंद्रन अश्विन नंबर-7 पर उतरेंगे. भारत के सामने स्पिन को लेकर दुविधा है. अक्षर पटेल ने उपमहाद्वीप में अच्छा प्रदर्शन किया है, इसके कारण उनकी जगह पक्की मानी जा रही है. भारत बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार को मौका दे सकता है. दो मैचों में 15 विकेट के साथ सौरभ कुमार बांग्लादेश-ए के खिलाफ भारत-ए के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे. टीम मैनेजमेंट उत्तर प्रदेश के इस स्पिनर को अपना ड्रीम डेब्यू दे सकता है. शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी में से किसी एक कौ मौका मिलेगा. उमेश यादव और मोहम्मद सिराज का दो अन्य तेज गेंदबाजों के तौर पर चुना जाना पक्का लग रहा है.
चटगांव टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-XI : शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

13 women among 14 MP constable trainees caught forging leave documents
BHOPAL: Fourteen newly recruited Madhya Pradesh police constables, including 13 women, who were on the verge of completing…