Sports

Cameroon green can go for huge money in IPL 2022 auction CSK can buy him |IPL नीलामी में सबसे महंगा बिक सकता है ये खिलाड़ी, खड़े-खड़े गेंद को पहुंचाता है स्टेडियम के बाहर



IPL Mini Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की मिनी नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होगी. ऑक्शन में 405 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. मिनी नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आकर्षण का केंद्र होंगे. ग्रीन की मूल कीमत 2 करोड़ है. फ्रैंचाइजी उन्हें खरीदने के लिए मोटी बोली लगा सकती हैं. 
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गेंदबाजी ऑलराउंडर की सख्त दरकार रहती है और ऐसे में ग्रीन पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी. दो या तीन फ्रैंचाइजी टीमें पर 15 से 17 करोड़ तक का दांव लगा सकती हैं. कैमरन ग्रीन पर चेन्नई सुपरकिंग्स की खासतौर से निगाहें होंगी.
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके के लिए आईपीएल का 2022 का सीजन बेहद खराब रहा था. टीम को 14 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत मिली थी. सीएसके के पर्स में 20.45 करोड़ रुपये हैं. वह सात खिलाड़ियों को अपने पाले में कर सकती है. ग्रीन उनमें से एक खिलाड़ी हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के इस ऑलराउंडर ने भारत में खेले गए टी20 सीरीज के तीन मैचों में 215 के स्ट्राइक रेट से 118 रन बनाए थे. 
सीएसके क्यों ग्रीन पर लगा सकती है दांव
CSK के पास रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के रूप में सलामी बल्लेबाज हैं. दोनों खिलाड़ी धीमी शुरुआत करने और फिर तेजी से रन बनाने के लिए  जाने जाते हैं. सीएसके के ये दोनों बल्लेबाज स्पिन को तो अच्छा खेलते हैं लेकिन स्विंग गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए हैं. ग्रीन के आने से सीएसके को ये फायदा होगा कि बीच के ओवर में वह तेज गति से रन बना सकेगी. सीएसके चाहे तो ग्रीन और गायकवाड़ से ओपनिंग करा सकती है. कॉनवे जो स्पिनरों को अच्छा खेलते हैं. उनका इस्तेमाल मिडिल ऑर्डर में हो सकता है. 
ग्रीन युवा हैं. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबा टिकने वाले हैं. वह सीएसके के साथ भी लंबे समय तक जुड़े रह सकते हैं. 23 साल का ये ऑलराउंडर हर गुजरते दिन के साथ बेहतर ही होगा. कैमरन ग्रीन पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के भी रिप्लेसमेंट हो सकते हैं. 
ब्रावो अपने करियर की शुरुआत बैटिंग ऑलराउंडर के तौर पर की थी. लेकिन बाद में वह डेथ बॉलर बन गए. उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ डेथ बॉलर्स में होती है. अब जब वह संन्यास ले चुके हैं तो सीएसके को उनके तरह के ही ऑलराउंडर की जरूरत है. उनकी कमी को ग्रीन पूरी कर सकते हैं. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 
 



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 7, 2025

1 BHK या 2 BHK फ्लैट: आपका सही विकल्प कौन सा है और इसे लेने के लिए क्या करना जरूरी, जानिए पूरा प्रोसेस

वन-बीएचके फ्लैट की कीमतें इस प्रकार रखी गई हैं: थर्ड फ्लोर 17,30,860, सेकेंड फ्लोर 17,45,860, फर्स्ट फ्लोर 17,60,860…

Scroll to Top