Uttar Pradesh

Chitrakoot: युवक की आवाज सुनकर लोग छोड़ देते हैं रास्ता! जानें पूरा माजरा



रिपोर्ट: अखिलेश कुमार सोनकर

चित्रकूट. हुनर ऐसा कि जिसको सुनकर राहगीर से लेकर खाकी वर्दीवाले तक चौंक जाएं. इन दिनों चित्रकूट में एक शख्‍स अपनी आवाज की वजह से सुर्खियां बटोर रहा है. इस शख्‍स के कंठ से निकलने वाली आवाज हूबहू पुलिस के सायरन से मिलती जुलती है. इस युवक के गले से पुलिस के सायरन की आवाज सुनकर लोग रास्ता छोड़ देते हैं. इतना ही नहीं, यह युवक चार प्रकार की अलग अलग आवाज निकालता है. वहीं, युवक को सुनने और देखने के लिए लोग की भीड़ भी जमा हो जाती है. इसके अलावा लोग अपने मोबाइल में आवाज कैद करने लगते हैं. वहीं, युवक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

बता दें कि आवाज निकालने वाले युवक का नाम संदीप है, जो पियारिया कला हन्ना विनायका गांव का रहने वाला है. युवक प्राइवेट बस के साथ स्‍टाफ के रूप में काम करता है. जब वह बस में चलता है और इस दौरान जहां कहीं भी जाम की स्तिथि रहती है, तो सायरन वाली कला से जाम खुलने में मदद हो जाती है.यात्री भी खूब करते हैं इंजॉययही नहीं, युवक संदीप बस में बैठे यात्रियों का आवाज निकालकर मनोरंजन भी कराता है. इससे यात्री गदगद हो जाते हैं. संदीप अपनी इस कला में चार प्रकार की आवाज निकालता है, जिसमें पुलिस का सायरन, ट्रक की आवाज, बीन और शियार की आवाज शामिल है. हालांकि इनमें सायरन की आवाज हूबहू पुलिस के सायरन से मिलती है. इस आवाज को सुनकर रास्ते में हर व्यक्ति अपनी गाड़ी किनारे कर लेता है.

आवाज को लोग सुनना करते हैं पसंदफिलहाल संदीप की इस कला का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. वहीं, संदीप का कहना है कि उसने यह कला बचपन में सीखी थी. इन आवाजों के माध्यम से वह जानता का मनोरंजन का साधन भी बनता है, जिसे लोग सुनना खूब पसंद करते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Chitrakoot News, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 09:31 IST



Source link

You Missed

GHMC Restores Mogulaiah's Painting
Top StoriesDec 19, 2025

GHMC Restores Mogulaiah’s Painting

Hyderabad: The Greater Hyderabad Municipal Corporation (GHMC) restored Padma Shri awardee Darshanam Mogilaiah’s mural on a flyover pillar…

Scroll to Top