Uttar Pradesh

Moradabad: गाय को छिलका खिलाना महिला को बड़ा भारी पड़ा, देखें डरावना VIDEO



रिपोर्ट- पीयूष शर्मामुरादाबाद. मुरादाबाद के सिविल लाइन थाने की पॉश कॉलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आवारा पशु बुजुर्ग महिला पर हमला करता दिख रहा है. इस हमले से बुजुर्ग महिला के पैर में फैक्चर हो गया है. आवारा गाय के घायल करने की घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है. जिसमें जिगर कॉलोनी निवासी बुजुर्ग महिला रीता मेहरोत्रा को एक आवारा घूमने वाली गाय ने अपने सींगों से उठाकर पटक दिया. जिससे महिला को गंभीर चोट लगी है.शासन द्वारा भले ही आवारा पशुओं को लेकर समय-समय पर दिशा निर्देश दिए जाते रहे हो. लेकिन धरातल पर इनकी कितनी सच्चाई है. इसका अंदाजा आप इस वीडियो से लगा सकते हैं. सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आवारा पशुओं ने किस तरह से एक महिला पर हमला किया है. गनीमत रही कि इस हमले में महिला के साथ कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. लेकिन हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.गाय को सब्जी के छीकले खिलाने पड़े भारीगाय के हमले से घायल महिला की पुत्र वधू मंजू मेहरोत्रा ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि हम छत पर सब्जी काट रहे थे. जैसे ही नीचे आए तो माताजी ने गेट पर गाय को देखा तो सब्जी के छीकले डालने के लिए चल दी. कूड़ा पॉलीथिन सहित ऐसे ही डाल दिया. थोड़ी देर बाद गेट खोल कर देखा की गाय पॉलीथिन को नहीं खोल पा रही है. फिर उन्होंने दोबारा जाकर पॉलिथीन की गांठ खोलने का प्रयास किया तो गाय ने उन्हें अपने सिंगो से उठाकर पटक दिया. जिससे उनकी हड्डी में फैक्चर हो गया है. हड्डी दो जगह से टूट भी गई है. इसके साथ ही इस कॉलोनी में अधिकतर आवारा पशु घूमते रहते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 19:50 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top