Sports

India vs Bangladesh Mayank Agarwal out of team india after march 2022 rohit sharma | IND vs BAN: टीम इंडिया में अब नजर नहीं आएगा ये धाकड़ बल्लेबाज! आखिरी बार भी रोहित की जगह मिला था मौका



IND vs BAN 1st Test Match: बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में कई बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. सीरीज के पहले मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा की जगह युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को शामिल किया गया है. लेकिन रोहित की जगह एक ऐसे खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है पिछली बार उनके रिप्लेसमेंट के रूप में टीम का हिस्सा बना था. ये खिलाड़ी लगातार टीम से बाहर चल रहा है. 
इस खिलाड़ी को नहीं मिल रही जगह
भारतीय टीम में इस समय बतौर ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) पहली पसंद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के चलते मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं. मयंक इस साल की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन किया था, तब से ही सेलेक्टर्स ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया है. भारतीय टीम से बाहर होते ही मयंक अग्रवाल के करियर पर सकंट के बादल मंडराते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आखिरी बार रोहित की जगह मिली मौका
भारतीय टेस्ट टीम ने इसी साल जून में इंग्लैंड के खिलाफ इकलौता टेस्ट मैच खेला था. इस मैच की शुरुआत से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोविड पॉजिटिव हो गए थे, जिसके बाद मयंक अग्रवाल को टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया था, लेकिन इस मैच में शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा को पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी दी गई थी. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बैकअप ओपनर के तौर इंग्लैंड बुलाया गया था, इसके बाद भी उन्हें प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया.
टेस्ट क्रिकेट में अभी तक का रिकॉर्ड 
मयंक ने भारत के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं. उनके नाम इन मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं. उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज की 3 पारियों में मयंक ने सिर्फ 19.66 की औसत से 59 रन ही बनाए थे. इस सीरीज के बाद से ही सेलेक्टर्स मयंक अग्रवाल में शामिल नहीं कर रहे हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top