Uttar Pradesh

Moradabad News: पर्यटकों के लिए लोकप्रिय है मुरादाबाद का गौतम बुद्ध पार्क, लोग जमकर उठा रहे लुफ्त



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. मुरादाबाद में हरथला स्टेशन रोड स्तिथ काशीराम जी नगर में गौतम बुद्ध पार्क पड़ता है. गौतम बुद्ध पार्क मुरादाबाद के कई ऐतिहासिक स्मारकों और पार्कों में से एक है और यह उन सभी में सबसे नया है. पार्क में गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा भी स्थापित है. मुरादाबाद आने वाले पर्यटकों के अलावा यह पार्क स्थानीय लोगों के लिए घूमने की एक लोकप्रिय जगह है.

पार्क में कई तरह के पेड़-पौधे हैं. साथ ही बगीचे के फव्वारे लैंप पोस्ट और बेंच रेलिंग भी हैं. इस पार्क में भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा स्थापित है. हरियाली और भव्य फूलों की प्रचुरता ने इस जगह के आकर्षण को और बढ़ा दिया है. यहां बच्चे खेल सकते हैं और बुजुर्ग लोग मनोरंजक गतिविधियों में भाग ले सकते हैं. यह पार्क की किड्स-फ्रेंडली जगह बच्चों को अलग-अलग झूलों का आनंद लेने का मौका देती है.

पर्यटकों का प्रसिद्ब स्थानपार्क में बच्चों के लिए एक समर्पित क्षेत्र है जहाँ कई झूले लगाए गए हैं. गौतम बुद्ध पार्क में सपरिवार छुटियाँ बिताने के लिए एक आदर्श स्थान है. इसके साथ ही यह पर्यटकों की रुचि का एक प्रसिद्ध स्थान होने के अलावा. स्थानीय लोगों के लिए सुबह और शाम की सैर के लिए भी एक आदर्श स्थान है.

क्या कहते है घूमने आए लोगगौतम बुध पार्क में घूमने आए विवेक राणा और संतोष कुमार ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि इस पार्क में काफी लंबे समय से आ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले यहां पर झूले नहीं थे. लेकिन अब यहां पर बच्चों के खेलने के लिए झूले लग गए हैं. इसके साथ ही अब यहां पर गंदगी भी बहुत रहती है. पहले पेड़ों की भी शानदार कटिंग होती थी. लेकिन अब पेड़ों की कोई कटिंग नहीं हो रही है. यह पार्क केवल बच्चों के खेलने के लिए तो ठीक है. लेकिन इसमें कुछ आसुविधाएं भी है.पार्क में बने वॉशरूम की हालत खराबपार्क में पहली बार घूमने आए अर्पित ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि मैं यहां वॉशरूम ढूंढ रहा था. लेकिन यहां के वॉशरूम की स्थिति इस्तेमाल करने लायक नहीं है. अभी पूरा पार्क नहीं देखा है. इसके साथ ही जहां तक मैं घुमा हूं वहां तक मुझे गंदगी नजर आ रही है.

आप भी गौतम बुध पार्क घूमना चाहते हैं तो नीचे दी गई लोकेशन पर क्लिक कर घूम सकते हैंhttps://g.co/kgs/Ycq9wq
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Moradabad News, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 13:56 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

एक पैसा नहीं लगेगा, तैयार हो जाएगी तगड़ी खाद, 60 दिन तक कुछ सेकेंड करना है बस एक काम – उत्तर प्रदेश समाचार

आलू या प्याज के छिलके, खराब टमाटर, गोभी के डंठल, मूली के पत्ते या दूसरी सब्जियों के कचरों…

authorimg
Uttar PradeshOct 22, 2025

मोबाइल स्टैंड से फ्लावर वास तक, 150 रुपए से शुरू हुआ काम…, बहराइच की महिलाओं ने गढ़ा ‘वुडन बिजनेस’ का मॉडल।

बहराइच: महिलाओं की मेहनत और हुनर अब जिले में अपनी अलग पहचान बना रहा है. बहराइच में महिलाएं…

Scroll to Top