Qatar FIFA World Cup 2022: कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर भारतीय फैंस में भी जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. कोलकाता में फीफा वर्ल्ड कप 2022 को लेकर उत्साह चरम पर है और इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार साल में एक बार होने वाले इस वैश्विक फुटबॉल टूर्नामेंट का लुत्फ उठाने के लिए यहां के लगभग 9000 फैंस कतर पहुंच चुके हैं.
फीफा वर्ल्ड कप को देखने के लिए भारतीयों में भी जबरदस्त दीवानगी
ब्राजील और पुर्तगाल जैसी दिग्गज टीमों के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद भी फैंस सेमीफाइनल और फाइनल से पूर्व कतर के लिए टिकट, आवास की उपलब्धता और यात्रा पैकेज के बारे में पूछताछ कर रहे हैं.
कोलकाता के 9,000 से ज्यादा फैंस कतर पहुंचे
‘ट्रैवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के अनिल पंजाबी ने कहा, ‘लगभग 10,000-12,000 फुटबॉल फैंस ने अब तक पूर्वी भारत से कतर की यात्रा की है, जिसमें कोलकाता के करीब 9,000 लोग शामिल हैं.’ अनिल पंजाबी ने कहा, ‘लोग अभी भी सेमीफाइनल और फाइनल के लिए वहां जाने को लेकर बहुत उत्सुक हैं. हमें उम्मीद है कि सिर्फ कोलकाता से कम से कम 1,500 और लोग अभी इस अरब देश में जाएंगे.’
(Source Credit – PTI)
Minimum temperature rises above freezing point after snowfall in higher reaches of Kashmir
SRINAGAR: Several places in the higher reaches of the Kashmir region experienced snowfall overnight, leading to night temperatures…

