Uttar Pradesh

Railway News: मुरादाबाद आने वाले यात्री हो जाएं सावधान! चोरों के निशाने पर आप तो नहीं…



रिपोर्ट- पीयूष शर्मामुरादाबाद: यात्रीगण ट्रेनों में सफर करने से पहले जरा सावधान हो जाएं. इन दिनों मुरादाबाद से गजरौला के बीच ट्रेनों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं. 10 दिनों में ही जूते चोरी से लेकर आईफोन और गहने, नकदी चोरी होने के मामले जीआरपी मुरादाबाद के पास दर्ज है. जनरल बोगियों को छोड़कर मोटा हाथ मारने के लिए चोर स्लीपर और एसी बोगियों को निशाना बना रहे हैं.

28 नवंबर को ब्रिगेडियर दीपक जोशी (14206) अयोध्या कैंट एक्सप्रेस की फर्स्ट एसी बोगी में सफर कर रहे थे. उन्हें बरेली उतरना था. रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर थी. ब्रिगेडियर के मुताबिक एक व्यक्ति बोगी में आया और चार्जिंग पर लगा उनका फोन लेकर भाग गया. उन्होंने बरेली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जोकि 2 दिसंबर को मुरादाबाद जीआरपी में ट्रांसफर कर दी गई.

दिसंबर माह में चोरी के केस4 दिसंबर को बिहार के सीतामढ़ी निवासी राहुल कुमार (04652) अमृतसर-जयनगर क्लोन एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे. एसी-3 कोच में वह 51 नंबर सीट पर सो रहे थे. जब उठे तो उनके कैंपस कंपनी के जूते सीट के नीचे से गायब थे. उस समय ट्रेन मुरादाबाद स्टेशन पर थी. उन्होंने जीआरपी मुरादाबाद को इसकी शिकायत दर्ज कराई थी.

बागपत के मलकपुर पट्टी निवासी राजीव कुमार अपनी पत्नी के साथ नौचंदी एक्सप्रेस के एस-7 कोच में सीट नंबर 41 व 42 पर यात्रा कर रहे थे. वह लखनऊ से मेरठ के लिए सवार हुए थे. सुबह 6 बजे करीब उनकी आंख खुली तो ट्रेन गजरौला स्टेशन के पास थी. उनके बैग की चेन खुली थी. उसमें से 4 जोड़ी कुंडल, 3 जोड़ी पायल, मंगलसूत्र, चेन, अंगूठी और 20 हजार रुपये गायब थे. 2 दिसंबर को जीआरपी मुरादाबाद के पास यह घटना दर्ज हुई है.वहीं 6 दिसंबर को लखनऊ के गोमतीनगर निवासी अक्षय निगम चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस के ए-1 कोच की 34 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे. तड़के 3:30 बजे उनकी आंख खुली तो चार्जिंग पर लगा उनका आईफोन-6 एस गायब था. अक्षय के मुताबिक उस समय ट्रेन गजरौला के पास थी. अक्षय ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई, जोकि मुरादाबाद जीआरपी के पास आ गई है.

सोते समय होती है चोरीजीआरपी सीओ देवीदयाल ने न्यूज 18 लोकल को बताया कि घटनाओं के दृष्टिगत मुरादाबाद स्टेशन व उसके आसपास के स्टेशनों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है. घटनास्थल मुरादाबाद क्षेत्र होने का एक कारण यह भी है कि सोते समय यात्री का सामान चोरी होता है. जब वह नींद से जागते हैं और सामान नहीं मिलता. उस समय ट्रेन जहां होती है घटनास्थल वहीं का माना जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Indian railway, Moradabad News, Moradabad Police, Up crime newsFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 12:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top