Sports

ravindra jadeja out from bangaldesh test series Saurabh Kumar indian cricket team all rounder | IND vs BAN: रवींद्र जडेजा के बाहर होते ही इस प्लेयर की पूरी हुई मुराद, भारतीय टीम में मिला चांस



India vs Bangladesh Test Series: भारतीय स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की गिनती दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर्स में होती है. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर हैं. लेकिन वह चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अब उनकी जगह एक युवा प्लेयर को टीम इंडिया में शामिल किया है. रवींद्र जडेजा के टेस्ट सीरीज से बाहर होते ही इस प्लेयर की लॉटरी लग गई है. 
इस प्लेयर को मिला मौका 
रवींद्र जडेजा की जगह बांग्लादेश खिलाफ टीम इंडिया में युवा स्पिनर सौरभ कुमार को जगह मिली है. 29 साल के सौरभ कुमार घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए क्रिकेट खेलते हैं. साल 2014 में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 54 फर्स्ट क्लास मैचों में 237 विकेट हासिल किए हैं और 1776 रन भी बनाए हैं.
घरेलू क्रिकेट में किया कमाल 
घरेलू टी20 क्रिकेट में उन्होंने साल 2016 में भारत के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने टी20 में 46 विकेट अपने नाम किए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए. उन्हें इंग्लैंड टूर पर नेट बॉलर के तौर पर चुना गया. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स ने उन्हें 20 लाख रुपये के बेस प्राइज पर खरीदा था. अब बांग्लादेश दौरे पर वह शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे. 
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 14-18 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, चिटगांव
दूसरा टेस्ट मैच, 22-26 दिसंबर, सुबह 9.30 बजे, ढाका
बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम: 
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, अभिमन्यु ईश्वरन, नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, जयदेव उनादकट. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

Almatti Height Increase Will Leave Telangana Playing Cricket in Krishna: Kavitha
Top StoriesSep 20, 2025

अलमट्टी की ऊंचाई बढ़ाने से तेलंगाना को कृष्णा में क्रिकेट खेलने के लिए मजबूर कर देगा: कविता

हैदराबाद: जागरुति की संस्थापक के. कविता ने शनिवार को अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की योजना के खिलाफ…

Scroll to Top