Uttar Pradesh

नन्ही फेन आराध्या से मिले अखिलेश यादव, मिलने की जिद पर रो-रो कर हुई थी बीमार



इटावा. रो- रो कर बीमार हुई अपनी नन्ही फैन आराध्या को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सैफई आवास पर मुलाकात की. आराध्या के साथ उसके माता-पिता के अलावा दादा और नाना के साथ परिवार के दर्जनभर सदस्य पहुंचे थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने मासूम आराध्या को अपने हाथों से केक खिलाया. अखिलेश यादव के बुलावे पर आराध्या को उसके परिवार के लोग लेकर सैफई पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने पिता धर्मपाल और मां पूजा से आराध्या के तबीयत के बारे में जानकारी ली.

दरअसल 5 साल की आराध्या को अखिलेश यादव से मिलने की इच्छा थी. लेकिन वह मिल नहीं पाई और इसकी वजह से रो-रो कर उसने अपनी तबीयत खराब कर ली. जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. आराध्या ने अखिलेश यादव से इस बात की इच्छा जताई कि 14 जनवरी को उसका जन्मदिन है और वो उसके जन्मदिन पर जरूर आए. अखिलेश यादव ने इस बात का भरोसा दिया कि वो उसके जन्मदिन पर उसके घर आएंगे. आराध्या अखिलेश यादव से मिलने के बाद बेहद खुश नजर आ रही है.

5 साल की आराध्या मैनपुरी जिले के करहल कस्बे के गांधीनगर की रहने वाली है. आराध्या 2 दिसंबर से अखिलेश यादव से मिलना चाहती थी. अखिलेश यादव 2 दिसंबर को करहल विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने गए हुए थे. हर कोई अखिलेश यादव से मिल रहा था, लेकिन नन्ही आराध्या नहीं मिल सकी. जिसके बाद उसने रोना शुरू कर दिया. लगातार रोने के चलते आराध्या की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद उसे इटावा के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया पड़ा.

जब आराध्या अपने घर में रो रही थी तो उसकी मां शांत कराने के लिए मोबाइल फोन पर वीडियो बनाकर रखती थी. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है. जब अखिलेश यादव को आराध्या के बीमार होने की जानकारी मिली तो उन्होंने वीडियो काल के माध्यम से उससे बात की. जिसके बाद आराध्या बड़ी मुश्किल से शांत हुई थी. वीडियो कॉल पर ही अखिलेश ने आराध्या को मिलने के लिए बुलाया. जिसके बाद उसके परिजन आराध्या को लेकर सपा मुखिया से मिलवाने पहुंचे. अखिलेश ने आराध्या से मुलाकात के बाद उसको इस बात का भरोसा दिया कि वो उसके जन्मदिन पर जरूर आएंगे.इटावा के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव यादव बताते हैं कि अमूमन ऐसा देखा जाता है कि जब बच्चे अधिक जिद करते है तो उनकी तबियत खराब हो जाती है. जिसके बाद इलाज से उनको ठीक किया जाता है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh yadav, Etawah news, UP newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2022, 21:20 IST



Source link

You Missed

PM Modi On NDA's Bihar Win
Top StoriesNov 14, 2025

PM Modi On NDA’s Bihar Win

New Delhi : Prime Minister Narendra Modi on Friday termed the NDA’s landslide win in the Bihar assembly…

Scroll to Top