Uttar Pradesh

UP Nikay Chunav 2022 : पूरे यूपी में होंगे निकाय चुनाव पर बस्ती के भानपुर में नहीं! जानिए क्यों



रिपोर्ट : कृष्ण गोपाल द्विवेदी

बस्ती. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2022 के लिए शासन ने निकायों के वार्डों के आरक्षण की घोषणा कर दी है. बस्ती की भी एक नगर पालिका और 9 नगर पंचायत सीटों पर आरक्षण की सूची आ चुकी है लेकिन यहां के भानपुर नगर पंचायत की सीट पर आरक्षण की सूची शासन ने जारी नहीं की है. यहां से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे नेताओं के साथ साथ निवासियों में मायूसी छा गई है और हर कोई सीट के आरक्षण की घोषणा करने की मांग कर रहा है. लोगों में इसे लेकर नाराज़गी भी है.

भानपुर नगर पंचायत में वार्डों के परिसीमन को लेकर मामला हाई कोर्ट में लम्बित है इसलिए यहां निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की सूची जारी नहीं हो सकी. 2016 में जबसे भानपुर को नगर पंचायत बनाया गया, तबसे यहां ग्राम पंचायत चुनाव भी नहीं हो सका. 2021 में हुए पंचायत चुनाव भी यहां नहीं हुए थे.

क्यों कोर्ट में है यह मामला?

भानपुर निवासी नितिन ने बताया कि 2016 में जब भानपुर को नगर पंचायत बनाने की घोषणा हुई थी तभी कुछ प्रभावशाली लोगों ने मनमाने तरीके से कुछ गांवों को जोड़ लिया था और कुछ को नहीं. इस मामले को लेकर हम कोर्ट की शरण में गए थे और कोर्ट ने परिसीमन को गलत मानते हुए उसपे स्टे दे दिया. बस्ती की डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया वार्डों के परिसीमन को लेकर मामला कोर्ट में होने की वजह से अभी स्थिति संशय की है. हाई कोर्ट के निर्देशों के अधीन शासन द्वारा चुनाव को लेकर निर्णय किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Basti news, Nagar nikay chunavFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 16:07 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

आजमगढ़ पुलिस एनकाउंटर: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी वाकिफ को पहुंचाया यमलोक, आजमगढ़ मुठभेड़ में किया ढेर, इन मामलों में था वांछित

आजमगढ़ में यूपी एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी बदमाश वाकिफ को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. वाकिफ…

Typhoon Kalmaegi Batters Vietnam; Death Toll Nears 200 in Philippines
Top StoriesNov 7, 2025

तूफान कलमेगी ने वियतनाम को नुकसान पहुंचाया है; फिलीपींस में मृत्यु संख्या 200 के करीब हो गई है

हानोई: वियतनाम के तटीय क्षेत्रों में शुक्रवार को तूफान कलमैगी के विनाशकारी हवाओं और भारी बारिश से होने…

Scroll to Top