Sports

umran malik shubman gill career in indian cricket team ODI World Cup 2023 young players rohit sharma bumrah | Team India: सेलेक्टर्स के ऊपर इन प्लेयर्स का करियर बचाने का जिम्मा, बनेंगे अगले रोहित और बुमराह!



Indian Cricket Team: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. इसके लिए टीम इंडिया ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. जहां सीमित ओवरों के मैचों में खराब प्रदर्शन के कारण भारत की टीम में लगातार अव्यवस्था की स्थिति है, वहीं शुभमन गिल और उमरान मलिक जैसे युवाओं के प्रदर्शन से उम्मीद की कुछ किरण दिखी. इन दोनों ही प्लेयर्स को जब भी मौका मिला है. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. गिल और उमरान मलिक में भारत का अगला रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह बनने की काबिलियत है. 
इस प्लेयर ने जीता सभी का दिल 
23 साल के शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. इस साल न्यूजीलैंड में हाल ही में वनडे सीरीज में उन्होंने 50, नाबाद 45 और 13 रन बनाए थे, लेकिन अब चयन समिति द्वारा स्पष्टता की कमी के कारण, गिल को बांग्लादेश दौरे पर नहीं चुना गया था. 
साल 2022 में किया कमाल 
2022 एक ऐसा साल रहा है जहां शुभमन गिल ने वास्तव में दिखाया है कि वह वनडे क्रिकेट में भारत के लिए एक उपयोगी बल्लेबाज हो सकते हैं. 12 मैचों में उन्होंने 70.88 के औसत और 102.57 के स्ट्राइक-रेट से 638 रन बनाए हैं, जिसमें एक पहला वनडे शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. वह बिल्कुल रोहित शर्मा की तरफ बल्लेबाजी करते हैं. 
गुजरात टाइटंस को दिलाई ट्रॉफी 
वनडे क्रिकेट के साथ शुभमन गिल ने टी20 में बेहतरीन खेल दिखाया. आईपीएल 2022 ट्रॉफी के लिए गुजरात टाइटंस की तरफ से गिल ने 16 पारियों में 34.5 की औसत और 132.32 की स्ट्राइक रेट से 483 रन बनाए. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब के लिए छह मैचों में, उन्होंने 52 के औसत और 156.62 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए, जिसमें एक शतक और अर्धशतक शामिल है. 
अगला बुमराह बन सकता है ये प्लेयर 
साल 2022 में ज्यादातर समय जसप्रीत बुमराह चोट से जूझते हुए नजर आए हैं. उसी दौरान उमरान मलिक को जब भी मौका मिला है. उन्होंने उसे दोनों ही हाथों से लपका है. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना डेब्यू और उस सीरीज में तीन विकेट हासिल किए. 
IPL में दिखाया दम 
उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 और 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. आईपीएल 2022 के 14 मैचों में उन्होंने 22 विकेट अपने नाम किए थे. स्पीड ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है. उनका क्रिकेटिंग ग्राफ बढ़ा है. मलिक बीच के ओवरों में गेंदबाजी करते दिखे- एक भूमिका जहां गेंदबाज अपनी टीम के लिए विकेट लेने का लक्ष्य रखता है जब बल्लेबाज पारी का निर्माण करना चाहते हैं, कुछ ऐसा जिसे भारत भी विकसित कर सकता है. वह भारत के लिए अगला जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं. 
(इनपुट: आईएएनएस)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
 



Source link

You Missed

Punjab CM Mann urges Centre to reopen Kartarpur corridor, revive trade with Pakistan via Attari-Wagah route
On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों से पहले, राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा विधानसभा चुनावों में बड़े ‘मतदान चोरी’ का आरोप लगाया

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण से कुछ घंटे पहले, नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को चुनाव…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

साल के अंत में मंगल ने बनाए ऐसे 2 अद्भुत योग… 3 राशियों की होगी चांदी-चांदी! 45 दिनों तक बरसेगा ‘पैसा’

मंगल ग्रह 27 अक्टूबर को वृश्चिक राशि में गोचर कर चुके हैं। जहां रुपक और केंद्र त्रिकोण योग…

Scroll to Top