Sports

indian opening pair in ODI World cup 2023 shikhar dhawan rohit sharma shubman gill ishan kishan Saba Karim | Team India: जल्दी ही रोहित-धवन होंगे टीम इंडिया से बाहर? इन्हें मिले ओपनिंग की जिम्मेदारी, इस दिग्गज का बड़ा बयान



Indian Team: शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग जोड़ियों में से एक है, लेकिन पिछले कुछ समय से शिख धवन और रोहित शर्मा अपनी लय में नजर नहीं आ रहे हैं. शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए. वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. अब वनडे वर्ल्ड कप में कैसी ओपनिंग जोड़ी होनी चाहिए. इसके लिए भारत के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने बड़ा बयान दिया है. 
पूर्व सेलेक्टर ने दिया ये बयान 
तीसरे वनडे के दौरान कमेंट्री करते हुए भारत के पूर्व सेलेक्टर ने सबा करीम ने कहा, ‘अब शिखर धवन और रोहित शर्मा से आगे बढ़ने का वक्त आ गया है. जिस तरह से ईशान किशन ने बैटिंग की है. अब युवाओं को जिम्मेदारी दिए जाने की जरूरत है. शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.’
खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा 
रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी जरूर खेली, लेकिन उससे पहले के मैचों में वह बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. सबा करीम ने इस पर बोलते हुए कहा, ‘मेरे ख्याल से शुभमन गिल और ईशान किशन को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. रोहित निचले क्रम पर आकर बल्लेबाजी कर सकते हैं, जैसा उन्होंने पिछले मुकाबले में किया था.’
 
 



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top