Uttar Pradesh

Varanasi News: 2 लाख घरों तक पहुंच रहा आरओ जैसा शुद्ध गंगा जल, लगा खास प्लांट, जानें डिटेल



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: भगवान शंकर के जटाओं में रहने वाली मां गंगा धार्मिक आस्था के केंद्र के साथ हर दिन लाखों लोगों का प्यास भी बुझाती है. गंगा किनारे कई ऐसे शहर है, जहां गंगा जल की सप्लाई होती है. लेकिन अब यूपी का वाराणसी देश का पहला ऐसा शहर बन गया है. जहां गंगोत्री से निकलने वाले स्वच्छ जल की तरह गंगाजल की सप्लाई घरों में हो रही है. इसके लिए वाराणसी में 50 लाख की लागत से पॉलिमर डोजिंग प्लांट लगाया गया है. ये प्लांट गंगा जल को गुणवत्ता के साथ घरों तक पहुंचा रहा है.इस प्लांट के जरिए वाराणसी शहर के करीब 2 लाख घरों में शुद्ध आरओ और मिनरल वाटर जैसा जल पहुंचाया जा रहा है. वाराणसी जल विभाग के महाप्रबंधक रघुवेंद्र कुमार ने बताया कि वाराणसी में जल के शोधन के लिए आर्गेनिक पॉलिमर का प्रयोग शुरू हो गया है.जिससे पानी मे घुलनशील अशुद्धियों के साथ बैक्टीरिया, बालू और मिट्टी के कण लगभग पूरी तरह साफ हो जाते हैं.बना रहता है पानी का मूल तत्वइस तकनीक की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसके प्रयोग से पानी का मूल तत्व बना रहता है जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खास होता है. जलकल विभाग के महाप्रबंधक ने बताया कि इस तकनीक से आरओ,मिनरल वॉटर जैसा शुद्ध पानी मिलता है.बताते चले कि भारत में पहली बार इतने बड़े संख्या में इस तकनीक का प्रयोग कर शुद्ध गंगा जल को योगी सरकार घर तक पहुंचा रही हैं.वरुणा पार इलाके में भी होगा सप्लाईफिलहाल इस तकनीक के जरिए वाराणसी में 2 लाख घरों तक शुद्ध गंगाजल को पहुंचाया जा रहा है. जल्द ही इस तकनीक के जरिए वरुणा पार क्षेत्र में भी शुद्ध गंगा जल का पानी हर घर हर नल पहुंचाने की तैयारी में अफसर जुटें हुए है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 19:58 IST



Source link

You Missed

State Department warns Hamas may break ceasefire with attack on Gaza people
WorldnewsOct 19, 2025

अमेरिकी विदेश विभाग ने चेतावनी दी है कि हामास गाजा के लोगों पर हमले के साथ शांति समझौते तोड़ सकता है

नई दिल्ली, अमेरिकी विदेश विभाग ने शनिवार को घोषणा की कि हामास के एक “प्लान्ड अटैक” के कारण…

authorimg
authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

आज का वृषभ राशिफल : सावधान! पेट दर्द करेगा परेशान, सूर्य देवता बनाएंगे दिन, वृषभ राशि वाले जरूर करें ये उपाय – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि फाल 19 अक्टूबर 2025 आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि है.…

Scroll to Top