Uttar Pradesh

Saharanpur: सहारनपुर में बने वेडिंग डेकोरेशन के सामानों की धूम, विदेशों में भी बढ़ी डिमांड



रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर: पश्चिमी उत्तर प्रदेश का आखरी जिला सहारनपुर दुनिया में वुड कार्विंग के लिए प्रसिद्ध है. लेकिन एक चीज ने अब सहारनपुर को एक नई पहचान दे रखी है. विवाह-शादी मे बैंकट हाल की सजावट के लिए विभिन्न प्रकार के डिजाइनों से फाइबर से तैयार किये गए पैनल ने अब देश ही नहीं दुनिया में भी धूम मचा रखी है.

चिलकाना रोड पर स्थित इस कारोबार से जुड़े राशिद का कहना है कि फाइबर और कैमिकल से तैयार वेडिंग डेकोरेशन के इस आइटम ने दुनिया भर में जनपद का नाम प्रसिद्ध किया है. दूल्हा-दुल्हन के लिए बनी स्टेज, मंडप के पिलर, जयमाला के लिए सोफा सेट को बेहतरीन तरीके से अनेक तरह के डिजाइन से तैयार किया जाता है. जिससे शादी मे चार चांद लग जाते है. उन्होंने बताया कि पैलेस व बैंकट हाल में सजावट के लिए अधिकतर यही उत्पाद प्रयोग में लाये जा रहे है. राशिद ने बताया कि प्रत्येक सीजन में अलग-अलग डिजाइन की मांग बढ़ जाती है.

प्रसिद्ध है फाइबर सजावट के उत्पादकारोबारी राशिद ने बताया कि देश के हर राज्य के साथ ही दुनिया के कई देशों में जनपद के इस प्रोडक्ट की मांग है. उन्होंने बताया कि पैनल, पिलर, लकड़ी के ऊपर फाइबर का पैनल लगे सामान को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि दीवार और स्टेज के पीछे लगाए जाने वाले पैनल पर मोर, ट्राली आदि के डिजाइन लगाकर सुंदर तरीके से सामान तैयार किया जाता है.

400 से ज्यादा फैक्ट्री राशिद के मुताबिक जनपद में 400 से ज्यादा फैक्ट्री यह कारोबार कर रही है. जो देश विदेश में फाइबर से बने सामान का एक्सपोर्ट कर रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के बाद इस कारोबार में व्यापारियों को अच्छा मुनाफा हुआ है.

हजारों लोगों को मिला रोजगारउधमी राशिद ने बताया कि सजावट का सामान बनाने के इस कारोबार से हजारों लोगों को रोजगार मिल रहा है. कोरोना काल के बाद इस कारोबार में लगे मजदूरों की आमदनी सही से चल रही है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Food business, Marriage anniversary, Saharanpur news, Uttar pradesh news, Wedding FunctionFIRST PUBLISHED : December 10, 2022, 11:07 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn

Scroll to Top