Sports

Arshdeep Singh not a part of team india on bangladesh tour IND vs BAN 3rd odi | IND vs BAN: टीम इंडिया ने इस धाकड़ खिलाड़ी को आराम देकर की बड़ी गलती! बांग्लादेश के लिए साबित होता काल



IND vs BAN 3rd odi Match: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच आज (10 दिसंबर) खेला जाना है. इस वनडे सीरीज को टीम इंडिया पहले से ही 0-2 से गंवा चुकी है और अब क्लीन स्वीप का भी खतरा मंडरा रहा है. टीम इंडिया को इस सीरीज में कहीं ना कहीं एक खिलाड़ी की कमी सबसे ज्यादा खल रही है. ये खिलाड़ी पिछले कई समय से लगातार टीम का हिस्सा बन रहा था, लेकिन इस दौरे पर आराम दिया गया है. 
इस तेज गेंदबाज के बिना खेल रही है टीम इंडिया 
भारतीय सेलेक्टर्स ने बांग्लादेश दौरे पर युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को जगह नहीं दी गई है, उन्हें आराम दिया गया है. टीम इंडिया को इस सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे तेज गेंदबाज की कमी काफी खल रही है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) इस समय काफी शानदार फॉर्म में भी हैं. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभी तक के 2 मैचों में भारत की हार के पीछे गेंदबाजों का भी बड़ा हाथ रहा है. 
न्यूजीलैंड दौरे पर किया था वनडे डेब्यू
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपना वनडे डेब्यू मैच खेला था. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले शिखर धवन ने अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को तीनों मैचों में जगह दी थी, लेकिन वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर सके. हालांकि इस पूरी सीरीज में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को 13.1 ओवर गेंदबाजी करने का ही मौका मिला था. 
टी20 क्रिकेट में अभी तक का प्रदर्शन 
टीम इंडिया (Team India) के लिए अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अभी तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इन मैचों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने 8.17 की इकॉनमी से रन देते हुए 33 विकेट अपने नाम किए हैं. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) एशिया कप 2022 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी टीम इंडिया का हिस्सा थे, इन दोनों ही टूर्नामेंट में वह काफी सफल भी रहे थे. 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Indian-origin driver accused in truck crash that killed three people in US was not 'intoxicated': Report

Scroll to Top