Sports

India vs Bangladesh Navdeep Saini not selected in team india from last 17 months | Team India: टीम इंडिया में एक मौके को तरस रहा ये घातक गेंदबाज! अब बांग्लादेश में ही मचा दिया कहर



India A vs Bangladesh A: भारतीय सीनियर टीम इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है. दोनों टीनों के बीच फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद 2 टेस्ट मैच खेले जाएंगे. दूसरी ओर इंडिया ए और बांग्लादेश ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले. दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा जो 1 साल से भी ज्यादा समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहा है. 
इस गेंदबाज को टीम में नहीं मिल रही जगह 
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) को पिछले कई समय से सीनियर टीम में मौका नहीं मिला है. वह डेथ ओवर्स में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं, लेकिन उन्हें लंबे समय से टीम इंडिया में शामिल नहीं किया जा रहा है. नवदीप (Navdeep Saini) के पास लगातार 140 किलोमीटर से ज्यादा तेज गेंद फेंकने का टैलेंट है.
बांग्लादेश ए के खिलाफ किया कमाल 
बांग्लादेश ए के खिलाफ खेले गए दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट मैच में नवदीप सैनी (Navdeep Saini) बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाते नजर आए. इस मैच में उन्होंने पहली पारी में 68 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे. वहीं, दूसरी पारी में 15 ओवर गेंदबाजी करते हुए 54 रन खर्च कर 2 विकेट अपने नाम किए. आपको बता दें कि टीम इंडिया ने इस मैच में एक पारी और 123 रन से जीत भी दर्ज की. 
साल 2019 में खेला अपना डेब्यू मैच
नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में अपना वनडे डेब्यू किया था, टी20 भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ इसी साल अपना डेब्यू मैच खेला था. आईपीएल में इस खिलाड़ी ने अपनी खतरनाक गेंदबाजी का जलवा दिखाया था. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में साल 2021 के बाद से एक भी मैच खेलने के लिए नहीं मिला है. नवदीप ने भारतीय टीम के लिए 2 टेस्ट में 4 विकेट, 8 वनडे मैचों में 6 विकेट और 11 टी20 मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश आज का मौसम: उत्तर प्रदेश में कोहरे के साथ ठंड का डबल अटैक, अचानक तेजी से लुढ़का पारा, छूट रही कंपकपी, जानें आज का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज रातों रात बदल गया है. अचानक न्यूनतम तापमान में कमी से कंपकपी…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

आज का वृषभ राशिफल : दुश्मनों से सावधान! वृषभ राशि आज न करें ये गलती, लव लाइफ की अनबन पर लगेगी ब्रेक – उत्तर प्रदेश समाचार

आज का वृषभ राशि 8 नवंबर 2025: दुश्मनों से सावधान रहें और वाहन चलाने में सावधानी बरतें आज…

Scroll to Top