Sports

3 World Champion teams out of T20 World Cup England and Pakistan have a chance to win the title | T20 World Cup से 3 वर्ल्ड चैंपियन टीमें बाहर! इन दो के पास है खिताब जीतने का मौका



नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए सभी टीमें UAE की धरती पर जंग लड़ रही हैं. अब तक तकरीबन आधा टूर्नामेंट हो चुका है. इंग्लैंड और पाकिस्तान दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. लेकिन मौजूदा वर्ल्ड कप से तीन पूर्व टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन टीमें बाहर होने की कगार पर हैं. वहीं, इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीम दूसरी बार ये खिताब जीत सकती हैं. आइए जानते हैं उन टीमों के बारे में. 

भारत 

भारतीय टीम के लिए मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है. भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. वहीं, दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. भारत के लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो चुके हैं. अगर भारत को सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद जिंदा रखनी है, तो उसे अपने बाकी बचे तीनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे और साथ ही ये दुआ करनी होगी कि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को हरा दे. टीम इंडिया ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप 2007 में जीता था. 

श्रीलंका

श्रीलंका की टीम अपने 4 में से 3 मैच हारकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. टीम ने क्वालिफाइंग राउंड के सभी 3 मैच जीते थे. लेकिन सुपर-12 में टीम अपने इस प्रदर्शन को नहीं बरकरार रख सकी. श्रीलंकाई टीम ने भारत को हराकर 2014 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. जिस ग्रुप में श्रीलंका है उस ग्रुप में बहुत तगड़ी टीमें हैं, जिनके सामने श्रीलंकाई टीम धराशाही हो गई. टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बाहर चल रहे हैं, जिससे ये टीम कमजोर हो गई है. 

वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम 3 में से अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी है. उसका भी सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल है. टीम ने सबसे अधिक 2 बार 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. लेकिन मौजूदा सीजन में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाज लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ा कमाल नहीं दिखा पाया. वेस्टइंडीज टीम की अगुवाई कीरोन पोलार्ड कर रहे हैं. 

इंग्लैंड और पाकिस्तान के पास खिताब जीतने का मौका 

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में इंग्लैंड की टीम ही अब तक सेमीफाइनल में पहुंच सकी है. टीम ने अब तक खेले चारों मुकाबले जीते हैं. इंग्लिश टीम ने जोस बटलर के शतक की बदौलत श्रीलंका को 26 रन से पटखनी दी है. इंग्लैंड की टीम 2010 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी है. मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लिश टीम घातक फॉर्म में चल रही है. उसके गेंदबाज और बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. पाकिस्तान ने अपने तीनों ही मुकाबले जीते हैं और अपने ग्रुप में यह टीम टॉप पर है. पाकिस्तान की गेंदबाजी धमाकेदार फॉर्म में हैं. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी घातक गेंदबाजी कर रहे हैं. वहीं, उनके पास आसिफ जैसा फिनिशर भी है जो एक ओवर में चार छक्के लगाके मैच जिता सकता है. हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तानी टीम खिताब पर कब्जा जमा सकती है. 

टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीमें 

2007 :  भारत 
2009  : पाकिस्तान 
2010  : इंग्लैंड 
2012 :  वेस्टइंडीज 
2014 :  श्रीलंका 
2016 : वेस्टइंडीज 



Source link

You Missed

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: EC officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में मतदान प्रक्रिया में हस्तक्षेप के आरोपों पर राहुल के दावे बिना आधार के: चुनाव आयोग के अधिकारी

राज्य के उच्च न्यायालय में परिणामों की घोषणा के बाद 45 दिनों के भीतर एक चुनावी याचिका दायर…

Allahabad HC orders SP MP to pay Rs 30k monthly maintenance to his fourth wife amid marital dispute
Top StoriesNov 5, 2025

अल्लाहाबाद हाईकोर्ट ने अपनी चौथी पत्नी के साथ विवाद के दौरान एसपी एमपी को हर महीने ३० हजार रुपये का निर्वाह भत्ता देने का आदेश दिया है

आजकल अपने बेटे के साथ आगरा में रहने वाली रुमाना ने कहा कि नादवी ने उन्हें शादी से…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

सोना-चांदी का भाव: यूपी में सोने-चांदी की कीमतें गिरीं, 900 रुपए लुढ़का गोल्ड, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

उत्तर प्रदेश के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में गिरावट की खबरें आ रही हैं। नवंबर महीने…

Scroll to Top