Sports

aus vs wi 2nd test adelaide devon thomas shoe out during ball to travis cricket australia shared video watch | WATCH: गेंद फेंकी और निकल गया जूता… क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तो इस पर भी मजे ले लिए



Australia vs West Indies 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जा रहा है. मेजबान टीम ने शानदार शुरुआत की और पहले दिन तक 3 विकेट पर 330 रन बना लिए. इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार को इस स्कोर को पहले ही सेशन में 430 के पार पहुंचा दिया. मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड ने शतक जमाए. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ट्विटर पर शेयर किया.
थॉमस का उतरा जूता
यह वीडियो दूसरे दिन का है. इसमें वेस्टइंडीज के पेसर डेवोन थॉमस पारी का 113वां ओवर करने के लिए उतरे. यह उनका 12वां ओवर था. उनके सामने ट्रेविस हेड थे जो 168 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. थॉमस ने गेंद फेंकी लेकिन इसी दौरान उनका जूता निकल गया. गेंद फेंकने के बाद वह मुड़े और जूता हाथ में उठाया. फिर उसके फीते खोले और पहना.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लिए मजे
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस पर भी मजे ले लिए. इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सीए ने कैप्शन में लिखा, ‘ओवर, अंडर, इन और आउट. जूते के फीते बांधना बस यही सब है.’ इतना ही नहीं, बहुत से यूजर्स ने इस पर कमेंट किए हैं. कई ने तो हंसने वाले इमोजी शेयर किए तो वहीं एक यूजर ने लिखा- स्कूल में थॉमस को यह सीखना चाहिए था.
Over, under, in and out!
That’s what shoe-tying’s all about #AUSvWI pic.twitter.com/Y2A7o6kldo
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 9, 2022
ऑस्ट्रेलिया के पास है बढ़त
इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लाबुशेन ने 305 गेंदों की अपनी पारी में 14 चौके लगाए और 163 रन बनाए. ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 62 रनों का योगदान दिया. फिर ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा. हेड और लाबुशेन ने चौथे विकेट के लिए 297 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में पहला टेस्ट मैच 164 रन से जीता और 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं




Source link

You Missed

Manoj Bajpayee Interview: I was going through an existential crisis; wanted to leave the industry
EntertainmentSep 20, 2025

मानोज बाजपेयी का इंटरव्यू: मैं अस्तित्ववादी संकट से गुजर रहा था, उद्योग छोड़ना चाहता था

मानोज बाजपेयी के प्रशंसकों के लिए खुला बफेट। अभिनेता ओटीटी पर इंस्पेक्टर जेंडे के साथ हंसमुख हैं, जो…

Tighten cyber security measures in Smart Cities: MHA to housing ministry
Top StoriesSep 20, 2025

स्मार्ट सिटीज में साइबर सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के लिए MHA आवास मंत्रालय को निर्देश देगा

नई दिल्ली: साइबर हमलों में बढ़ती चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने शहरी…

Scroll to Top