Sports

HS Prannoy out of semifinal race after lost Lu Guang Zu bwf tour finals 2022 badminton | BWF Tour Finals: प्रणय को लु गुआंग से भी मिली हार, सेमीफाइनल की रेस से बाहर



HS Prannoy, BWF Tour Finals: भारत के एचएस प्रणय बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर बैडमिंटन फाइनल्स के सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गए हैं. उन्हें गुरुवार को बैंकॉक में ग्रुप-ए के मुकाबले में तीन गेमों में हार का सामना करना पड़ा. प्रणय को चीन के लु गुआंग जू ने मात दी. केरल के रहने वाले 30 वर्षीय प्रणय को 84 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-23, 21-17, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. यह इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों के बीच दूसरा मुकाबला था. इससे पहले उनकी भिड़ंत इस साल फ्रेंच ओपन में हुई थी और उस मैच में भी चीनी खिलाड़ी ने बाजी मारी थी.
ग्रुप में लगातार दूसरी हार
प्रणय की ग्रुप-ए में यह लगातार दूसरी हार है. वह बुधवार को अपने पहले मुकाबले में जापान के कोडाई नाराओका से हार गए थे. पहले दोनों मैच गंवाने के कारण प्रणय की नॉकआउट में पहुंचने की संभावनाएं समाप्त हो गई हैं. एक्सेलसन ने एकतरफा मुकाबले में नाराओका को 21-5, 21-15 से हराकर ग्रुप में शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है. डेनमार्क के खिलाड़ी ने बुधवार को लु को भी सीधे गेमों में हराया था.
वर्ल्ड नंबर-1 से अगली भिड़ंत
दुनिया में 12वें नंबर के इस भारतीय खिलाड़ी का अगला मुकाबला वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर-1 और ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन से होगा. हर ग्रुप से केवल दो खिलाड़ी ही नॉकआउट चरण में जगह बनाएंगे. ऐसे में ग्रुप-ए से एक्सेलसन के अलावा नाराओका या लु में से कोई एक सेमीफाइनल में पहुंचेगा. प्रणय और लु दोनों ने सहज शुरुआत की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने कुछ गलतियां कर दी जिसके कारण चीनी खिलाड़ी ने 6-4 से बढ़त हासिल कर दी. उन्होंने इंटरवल तक दो अंक की बढ़त बरकरार रखी.
प्रणय ने यूं जीता मैच
प्रणय ने फिर दबदबा बनाया और 14-14 से स्कोर बराबर किया. इसके बाद उन्होंने 18-16 से दो अंक की बढ़त भी हासिल की. लु ने हालांकि जल्द ही स्कोर 19-19 से बराबर कर दिया. प्रणय को एक गेम प्वाइंट भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद दो गेम प्वाइंट भी बचाए लेकिन तीसरे गेम प्वाइंट पर चीनी खिलाड़ी ने गेम अपने नाम कर दिया. दूसरे गेम में भी कड़ी चुनौती देखने को मिली लेकिन लु इंटरवल तक एक अंक की बढ़त पर थे. भारतीय खिलाड़ी ने फिर 14-12 और 18-13 से बढ़त बनाई. प्रणय ने चार गेम प्वाइंट हासिल किए और फिर दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचाया. तीसरे गेम में प्रणय ने 6-3 से बढ़त बनाई लेकिन इसके बाद उन्होंने गलतियां की जिसका फायदा उठाकर चीनी खिलाड़ी ने इंटरवल तक तीन अंक की बढ़त हासिल कर ली थी. लु ने स्कोर 16-16 से बराबर किया और बाद में चीनी खिलाड़ी के मैच प्वाइंट पर प्रणय का शॉट बाहर चला गया. (इनपुट-भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

Report says assembly met for 146 days, lowest since independence
Top StoriesOct 9, 2025

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि विधानसभा ने आजादी के बाद से सबसे कम समय के लिए 146 दिनों तक काम किया।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही में गिरावट: आंकड़े बताते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही में लगातार गिरावट आ रही…

Scroll to Top