गाजियाबाद. गाजियाबाद में दिवाली से पहले हवा में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले का एक्यूआई चार गुना अधिक तक पहुंच चुका है. इसी को ध्यान में रखते हुए गाजियाबाद प्रशासन सख्त कदम उठाया है और पहली बार ग्रीन पटाखे की बिक्री पर भी रोक लगा दी है. इसके साथ ही, पुलिस को सख्त हिदायत दी गई है कि वो पटाखे बेचने और फोड़ने वालों पर कार्रवाई करें. जिले के सभी इलाके रेड जोन में आ चुके हैं.
जिले में लोनी की हवा की सेहत सबसे खराब है. यहां का एक्यूआई मानक से चार गुना अधिक 417 दर्ज किया गया है. पीएम 10 का स्तर तो 466 पर पहुंच गया, जबकि पीएम 2.5 का स्तर 274 दर्ज किया गया. इसके अलावा शहर का एक्यूआई 363 पहुंच गया है. यानी तय मानक से करीब साढ़े तीन गुना अधिक है. जिले में ग्रैफ लागू होने के बाद हवा की सेहत लगातार बिगड़ रही है.
जिले में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है. जिले में किसी भी प्रकार की पटाखों की बिक्री पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन ने स्थानीय स्तर पर ग्रीन पटाखों की बिक्री पर भी फिलहाल पूरी तरह से रोक लगाने का की घोषणा की है. पहली बार ग्रीन पटाखों की बिक्री पर रोक लगाई गई है.
सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का स्पष्ट निर्देश है कि अगर प्रदूषण की मात्रा बढ़ती है तो ग्रीन पटाखों पर भी पूरी तरह से रोक रहेगी. इसी के चलते इस बार दीवाली पर जिले में ग्रीन पटाखों की बिक्री पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वह प्रदूषण को देखते हुए आतिशबाजी का प्रयोग न करें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link 
                Passenger detained for trying to open emergency exit on flight at Varanasi airport
VARANASI: A passenger on an Akasa Air flight from Varanasi to Mumbai was detained after he allegedly tried…

