Sports

Ind vs Bangladesh one day series team india left out with 13 players for third ODI| Ind vs Ban: बांग्लादेश में बुरी तरह ‘घायल’ हुई टीम इंडिया, तीसरे वनडे के लिए बचे सिर्फ इतने खिलाड़ी



Ind vs Ban ODI Series: टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा एक बुरे सपने की तरह रहा है. तीन मैचों की वनडे सीरीज वह पहले ही गंवा चुकी है. हार के साथ टीम इंडिया चोट से भी जूझ रही है. उसके पांच बड़े खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और कुलदीप सेन हैं. बड़ी संख्या में खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम इंडिया को अब आखिरी वनडे के लिए अंतिम एकादश चुनने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 
दौरे के लिए टीम में 18 खिलाड़ियों को जगह मिली थी, जिसमें से अब 13 ही बचे हैं. उपकप्तान केएल राहुल को रोहित शर्मा की जगह कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है. बुधवार को हुए दूसरे वनडे में टीम इंडिया को तीन झटके लगे थे. कप्तान रोहित शर्मा, दीपक चाहर और कुलदीप सेन चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए. रोहित शर्मा के तो टेस्ट सीरीज में खेलने पर भी सस्पेंस है. 
तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को दूसरे वनडे से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी, जिसके कारण वह मैदान पर नहीं उतर पाए. वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत न्यूजीलैंड दौरे के बाद से पीठ दर्द से जूझ रहे हैं. दूसरे वनडे में रोहित शर्मा और दीपक चाहर को चोट लगने के बाद टीम इंडिया को पास 13 खिलाड़ी बचे हैं. अब इन्हीं में से 11 खिलाड़ियों को टीम इंडिया तीसरे वनडे में उतारेगी. 
बता दें कि शार्दुल ठाकुर भी पहले वनडे में घायल हो गए थे और वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं. स्पिनर अक्षर पटेल भी चोट के कारण पहला वनडे नहीं खेले थे. अब ऐसे में कप्तान केएल राहुल और राहुल द्रविड़ के लिए 11 खिलाड़ी चुनना बड़ा सिरदर्द हो गया है. इन 13 खिलाड़ियों में से एक या दो खिलाड़ी और चोटिल होते हैं तो कोच राहुल द्रविड़ को मैदान पर उतरना पड़ेगा. 
तीसरे वनडे के लिए ये 13 खिलाड़ी हैं उपलब्ध
– केएल राहुल- शिखर धवन- विराट कोहली- श्रेयस अय्यर-रजत पाटीदार- राहुल त्रिपाठी- ईशान किशन- शाहबाज अहमद- अक्षर पटेल- वाशिंगटन सुंदर- शार्दुल ठाकुर- मोहम्मद सिराज- उमरान मलिक
बीसीसीआई ने पंत और रोहित शर्मा के रिपलेसमेंट का ऐलान नहीं किया है. ऐसे में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को आखिरी वनडे में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. 
तीसरे वनडे के लिए ये हो सकती है प्लेइंग 11
– केएल राहुल- शिखर धवन- विराट कोहली- ईशान किशन- श्रेयस अय्यर- वाशिंगटन सुंदर-शाहबाज अहमद- अक्षर पटेल- शार्दुल ठाकुर- मोहम्मद सिराज- उमरान मलिक 
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की जरूरत नहीं



Source link

You Missed

DGCA orders Air India to reinspect RAT stowage in aircraft; seeks detailed report from Boeing
Top StoriesOct 12, 2025

डीजीसीए ने एयर इंडिया को विमान में आरएटी स्टोरेज की जांच करने का आदेश दिया; बोइंग से विस्तृत रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली: विमानन नियामक संगठन ने एयर इंडिया को अपने सभी विमानों के लिए संबंधित रखरखाव जांच की…

Former MSF leader says Doctors Without Borders are Hamas accomplices
WorldnewsOct 12, 2025

पूर्व एमएसएफ नेता कहते हैं कि डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स हामास के सहयोगी हैं

डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स (डब्ल्यूएसएफ) एक संगठन है जिसे लोग आमतौर पर कठिन परिस्थितियों में आवश्यक सहायता और आपूर्ति…

Scroll to Top