Uttar Pradesh

व्यापारी बदलेंगे पीलीभीत के एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय की तस्वीर, जानिए क्या है प्लान



रिपोर्ट : सृजित अवस्थी

पीलीभीत. सरकार भले ही संस्कृति और संस्कृत को लेकर जागरूकता की दुहाई देती है, लेकिन पीलीभीत के एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय की तस्वीर इसके एकदम उलट है. जिले का एकमात्र संस्कृत महाविद्यालय बदहाली के आंसू रो रहा है. इस हाल से सरकार पर तो असर नहीं, पर पीलीभीत के व्यापारियों पर असर पड़ा और उन्होंने अब इस महाविद्यालय की तस्वीर बदलने की कवायद शुरू कर दी है. व्यापारी इस महाविद्यालय परिसर के रंग-रोगन से लेकर फर्नीचर तक की व्यवस्था में जुट गए हैं.

दरअसल श्री दुग्धेश्वर संस्कृत महाविद्यालय पीलीभीत का एकमात्र संस्कृत इंटर कॉलेज व महाविद्यालय है. एकमात्र होने के साथ ही साथ यह परिसर अपने आप में काफी ऐतिहासिक भी है. इसके लिए 1945 में शहर के साहूकार किशन लाला ने अपनी जमीन दान दी थी.

इस महाविद्यालय का अतीत अपने आप में इतना गौरवशाली है कि एक समय में यहां पर दूरदराज से छात्र संस्कृत की शिक्षा लेने आया करते थे. लेकिन आधुनिकता के दौर और अनदेखी ने इसे बदहाली की ओर ढकेल दिया है. बदहाली का आलम यह है कि महाविद्यालय परिसर में कई सालों से रंगाई पुताई का काम नहीं हुआ है और छात्रों के बैठने के लिए फर्नीचर तक की व्यवस्था नहीं है. इसको लेकर अब शहर के व्यापारियों ने कमर कस ली है.पीलीभीत के व्यापारी अनूप अग्रवाल ने news18 Local से बताया कि उनके पूर्वजों ने संस्कृत के प्रचार प्रसार के लिए अपनी जमीन दान दी थी, जिसपर यह महाविद्यालय बना. लेकिन लंबे समय उपेक्षित रहने की वजह से महाविद्यालय दिन-ब-दिन बदहाल होता जा रहा है. इस धरोहर को संजोने व संस्कृत को लेकर जागरूकता के लिहाज से अब शहर के व्यापारी इस महाविद्यालय में रंग-रोगन का कार्य कराएंगे. साथ ही छात्रों के बैठने के लिए नए फर्नीचर की व्यवस्था भी करेंगे.

महाविद्यालय के उपप्राचार्य पंडित दीप्तिमान मिश्रा ने बताया कि लंबे समय से वह अपने स्तर से प्रयास करते आ रहे हैं. लेकिन अनदेखी और बजट के अभाव में परिसर की दशा-दिशा नहीं सुधर पा रही. व्यापारियों का यह कदम स्वागत योग्य है. उनकी ओर से किए जानेवाले सहयोग से संस्कृत की पढ़ाई को लेकर आम जनमानस में जागरूकता बढ़ेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Pilibhit news, Sanskrit language, UP newsFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 20:12 IST



Source link

You Missed

नींद नहीं आती? 4 एक्यूप्रेशर पॉइंट्स को दबाएं, तुरंत पाएं गहरी-सुकून भरी नींद
Uttar PradeshNov 9, 2025

अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन वाराणसी के रणबांकुरा मैदान में किया गया है, चंदौली के युवाओं को पता है कब उनकी बारी आएगी

चंदौली में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली, 14 दिनों तक चलेगी प्रक्रिया चंदौली, 8 नवंबर। वाराणसी के छावनी…

Man Arrested for Murdering Schoolgirl in Ramachandrapuram
Top StoriesNov 9, 2025

रामचंद्रपुरम में एक स्कूली लड़की की हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

अंबेडकर कोनासीमा: एक विद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे की रहस्य का समाधान हो गया है, जिसका…

Modi Unveils Projects Worth Rs 8,260 Crore in Uttarakhand
Top StoriesNov 9, 2025

उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का अनावरण करते हुए मोदी

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये के परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास…

Scroll to Top