Sports

Not Rohit Sharma or KL Rahul but Rishabh Pant can become the new captain of Indian team after Virat Kohli | रोहित-राहुल का सपना तोड़ ये खिलाड़ी बनेगा नया कप्तान, रखता है एमएस धोनी जैसा दम!



नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले एक बड़ी घोषणा की थी. कोहली ने कहा था कि वो भारत की टी20 टीम के कप्तानी पद से इस्तीफा दे देंगे. इसी के साथ वर्ल्ड कप के बाद भारत को एक नया कप्तान मिलेगा. टी20 ही नहीं जिस तरह की आलोचना इस वक्त कोहली झेल रहे हैं उससे ये भी हो सकता है कि वो जल्द ही वनडे टीम की कप्तानी भी छोड़ दें. ऐसे में रोहित शर्मा और केएल राहुल इस पद को लेने के लेने के एक बड़े दावेदार हैं. लेकिन फिर भी टीम में एक खिलाड़ी ऐसा है जो इन दोनों का सपना तोड़ कर कप्तान बन सकता है. 

ये युवा खिलाड़ी बन सकता है कप्तान 

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी नया कप्तान बनने का पूरा दम रखते हैं. पंत अभी सिर्फ 24 साल के हैं और उन्होंने अपने कप्तानी करियर की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की है. दरअसल पंत ने अब खुद की जगह एक लंबे समय के लिए भारतीय टीम में बना ली है. वो अभी युवा भी हैं और उनके पास अभी एक लंबा करियर बाकी है. इसी वजह से वो किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं.

रोहित-राहुल का इसलिए टूटेगा सपना 

दरअसल रोहित शर्मा का नया कप्तान बनना इसलिए मुश्किल है क्योंकि उनकी उम्र अब 34 साल हो चुकी है और वो विराट कोहली (32) से भी दो साल बड़े हैं. ऐसे में रोहित अब कुछ ही सालों के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर सकते हैं. लंबे समय के बारे में सोचकर रोहित को नया कप्तान नहीं बनाया जा सकता है नहीं तो टीम इंडिया के लिए फिर एक नए कप्तान की खोज की जाएगी. ऐसे में पंत रोहित से अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं. वहीं केएल राहुल की बात करें तो ये खिलाड़ी एक शानदार खिलाड़ी है लेकिन आईपीएल में देखा गया है कि कप्तानी और खेल का दवाब वो एक साथ नहीं झेल पाते हैं. वो रन तो बनाते हैं लेकिन उनकी टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है. वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी काफी कम हो जाता है. 

आईपीएल में भी दिखा जलवा 

आईपीएल 2021 में भी पंत ने दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी बेहतरीन अंदाज में की. दिल्ली इस वक्त अंक तालिका में 20 अंकों के साथ टॉप पर रही. दिल्ली को इस साल आईपीएल जीतने की सबसे बड़ी दावेदार टीम माना जा रहा था, लेकिन वो क्वालीयाफायर में चूक गई. विकेट के पीछे से कई बार देखा जाता है कि पंत चिल्ला-चिल्ला कर गेंदबाजों को सही दिशा में गेंदबाजी करने के लिए बताते रहते हैं. पूर्व कप्तान धोनी को भी कई बार ऐसे करते देखा जाता था. 

धोनी जैसा है दम 

ऋषभ पंत में भी धोनी जैसा ही दम नजर आता है. बता दें कि जब 2007 में धोनी को टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी गई थी तो वो उपयोग भी बेहतर साबित हुआ था. धोनी की ही कप्तानी में भारत ने दो वर्ल्ड कप और एक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. ये बात सभी जानते हैं कि एक विकेटकीपर मैदान पर किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा गेम को समझता है, ऐसे में पंत को धोनी की ही तरह यूज किया जा सकता है.   



Source link

You Missed

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ-दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य हवा में खराबी के बाद फ्रीजिंग मंगोलिया की दूरी का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: सैन फ्रांसिस्को से दिल्ली के बोइंग 777 विमान पर 228 यात्रियों के लिए यह यात्रा भूलने…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

लखनऊ समाचार: एफआईआर अवैध, गिरफ्तारी गलत.. हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने एंटी लव जिहाद कानून के तहत दर्ज मामले में सरकार पर लगाया 75 हजार का जुर्माना

उत्तर प्रदेश के संवेदनशील धर्मांतरण कानून के तहत दर्ज एक एफआईआर को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने…

Scroll to Top