Sports

rohit sharma statement after losing the series ind vs ban on indian bowling and batting partnership | Rohit Sharma: सीरीज हारने के बाद इन प्लेयर्स पर बुरी तरह से भड़के रोहित, ठहराया हार का जिम्मेदार



India vs Bangladesh ODI Series: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार की वजह बताई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बीच के ओवरों में प्रभावहीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजों के साझेदारी निभाने में असफल रहने के कारण मेहमान टीम को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवानी पड़ी. 
रोहित शर्मा ने दिया ये बयान 
हार से निराश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप एक मैच हारते तो कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं. छह विकेट पर 69 रन से 270 के करीब तक रन बनाने देना हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास नहीं था. हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच के ओवरों में और अंत में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है.’
साझेदारी बनाने पर देना होगा ध्यान 
रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था. हमें इस पर काम करना होगा.’ बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में, साझेदारी अहम होती है और जब आप ये साझेदारियां बनाते हो तो आपको सुनिश्चित करना होता है कि इन्हें मैच विजयी साझेदारियों में तब्दील करो. उन्होंने ऐसा ही किया.’
इस चीज की है जरूरत 
रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर आप 70 रन के करीब की साझेदारी बनाते हो तो आपको इन्हें 110-120 रन की साझेदारी करने की जरूरत होती है, ताकि टीम मैच जीत सके. क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं होता. क्रीज पर और साहसिक प्रयास की जरूरत है.’
मेहदी हसन रहे जीत के नायक 
बांग्लादेश ने 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पिछली मैच के नायक रहे मेहदी हसन मिराज (83 गेंद में 100 रन) ने महमूदुल्लाह (77 रन) के साथ 165 गेंद में 148 रन की शानदार शतकीय साझेदारी से मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. रोहित ने कहा, ‘मेहदी और महमूदुल्लाह ने शानदार साझेदारी बनाई, लेकिन हमें भी इस भागीदारी को तोड़ने के लिए तरीके ढूंढने की जरूरत थी.’
चोट के बारे में कही ये बात 
उन्होंने कहा, ‘चोटों से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा. इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है.’ रोहित ने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपको शत प्रतिशत फिट होना चाहिए. हमें उनका कार्यभार देखना होगा, क्योंकि हम देश के लिए आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते.’
(इनपुट: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

TMC MP Kalyan Banerjee loses Rs 56 lakh in online bank fraud, cybercrime probe underway
Top StoriesNov 7, 2025

टीएमसी सांसद काल्यान बैनर्जी को ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी में 56 लाख रुपये का नुकसान, साइबर अपराध जांच जारी

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता और सेरामपुर से सांसद काल्यान बनर्जी के खिलाफ एक ऑनलाइन बैंकिंग…

authorimg
Uttar PradeshNov 7, 2025

मथुरा के मतदाता ने राहुल गांधी के ‘फर्जी वोट’ दावे को बताया झूठ, प्रह्लाद बोले- ‘मैं हरियाणा का वोटर नहीं, मेरा वोट सिर्फ यूपी में’

मथुरा: राहुल गांधी के फर्जी वोट दावे को प्रह्लाद ने बताया झूठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल…

Scroll to Top