India vs Bangladesh ODI Series: टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने हार की वजह बताई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि बीच के ओवरों में प्रभावहीन गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजों के साझेदारी निभाने में असफल रहने के कारण मेहमान टीम को बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज गंवानी पड़ी.
रोहित शर्मा ने दिया ये बयान
हार से निराश भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा, ‘जब आप एक मैच हारते तो कुछ सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होते हैं. छह विकेट पर 69 रन से 270 के करीब तक रन बनाने देना हमारे गेंदबाजों का अच्छा प्रयास नहीं था. हमने अच्छी शुरूआत की लेकिन बीच के ओवरों में और अंत में गेंदबाजी अच्छी नहीं रही, जिससे हमें काफी नुकसान हो रहा है.’
साझेदारी बनाने पर देना होगा ध्यान
रोहित शर्मा ने आगे बोलते हुए कहा, ‘पिछले मैच में भी ऐसा ही हुआ था. हमें इस पर काम करना होगा.’ बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘वनडे क्रिकेट में, साझेदारी अहम होती है और जब आप ये साझेदारियां बनाते हो तो आपको सुनिश्चित करना होता है कि इन्हें मैच विजयी साझेदारियों में तब्दील करो. उन्होंने ऐसा ही किया.’
इस चीज की है जरूरत
रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर आप 70 रन के करीब की साझेदारी बनाते हो तो आपको इन्हें 110-120 रन की साझेदारी करने की जरूरत होती है, ताकि टीम मैच जीत सके. क्योंकि नए बल्लेबाज के लिए यह आसान नहीं होता. क्रीज पर और साहसिक प्रयास की जरूरत है.’
मेहदी हसन रहे जीत के नायक
बांग्लादेश ने 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे, लेकिन पिछली मैच के नायक रहे मेहदी हसन मिराज (83 गेंद में 100 रन) ने महमूदुल्लाह (77 रन) के साथ 165 गेंद में 148 रन की शानदार शतकीय साझेदारी से मेजबान टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. रोहित ने कहा, ‘मेहदी और महमूदुल्लाह ने शानदार साझेदारी बनाई, लेकिन हमें भी इस भागीदारी को तोड़ने के लिए तरीके ढूंढने की जरूरत थी.’
चोट के बारे में कही ये बात
उन्होंने कहा, ‘चोटों से जुड़ी कुछ चिंताएं हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा. इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी, क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है.’ रोहित ने कहा, ‘जब आप भारत के लिए खेलते हो तो आपको शत प्रतिशत फिट होना चाहिए. हमें उनका कार्यभार देखना होगा, क्योंकि हम देश के लिए आधे फिट खिलाड़ियों को नहीं खिला सकते.’
(इनपुट: भाषा)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…