Uttar Pradesh

बाहुबली मुख्तार अंसारी से मिलने पहुंचे राजभर, लौटते हुए पुलिस ने रोकी गाड़ी तो भड़के, देखें Video



बांदा. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om prakash Rajbhar) ने की मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से मुलाकात की है. वह अचानक बांदा जेल पहुंचे. वहां उन्होंने मुख्तार अंसारी से मुलाकात की. सूत्रों की मानें तो ओपी राजभर और अंसारी के बीच विधानसभा चुनाव लेकर हुई करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. इस मुलाकात को लेकर कई तरह के सियासी कयास लगाए जा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर खासे सक्रिय हैं. पिछले दिनों उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद मंगलवार को उन्होंने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी से बांदा जेल पहुंचकर बात की. दोनों ही नेताओं के बीच करीब एक घंटे बात हुई. बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजभर और अंसारी के बीच बातचीत हुई है. मुख्तार अंसारी का पूर्वांचल में प्रभाव माना जाता है. इसी को लेकर माना जा रहा है कि आपी राजभर बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी को साधने में लगे हैं.
पुलिस ने तलाशी के लिए रोकी राजभर की कार
बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाकात के बाद वापसी जाते समय पुलिस ने सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की कार को रोक लिया. तिंदवारी पुलिस ने ओम प्रकाश राजभर की गाड़ी को चेक किया. वाहन चेकिंग के दौरान ओम प्रकाश राजभर पुलिस पर भड़कते नजर आए.

दरअसल समाजवादी पार्टी से गठबंधन होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के हौसले बुलंद हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पूर्वांचल के कई जिलों का दौरा करके समाजवादी पार्टी और सुभासपा की संयुक्त रैली करने का प्लान बना रहे हैं. कुशीनगर में भी सपा और सुभासपा आगामी 17 नवंबर को संयुक्त रैली करने की योजना बना रहे हैं. रैली स्थल का चयन करने के लिए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कुशीनगर का दौरा किया. ओमप्रकाश राजभर ने खड्डा विधानसभा के धरनी पट्टी में संभावित रैली स्थल का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके रैली की तैयारियों का भी जायजा लिया.
सपा और सुभासपा के कार्यकताओं को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए जी जान से मेहनत करने संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद ओमप्रकाश राजभर ने अन्य दलों के साथ कई बैठक करने और फिर सपा के साथ गठबंधन करने के सवाल पर कहा की सपा से पहले हमने कोई गठबंधन नहीं किया था. बीजेपी लोगों को हिंदू-मुसलमान, भारत-पाकिस्तान और मंदिर-मस्जिद ही पढ़ाती है. आज हिंदू खतरे में नहीं है, बीजेपी की कुर्सी खतरे में है. उन्होंने कहा की मुसलमानों को देश से निकालने की बात कहते हैं, लेकिन किसी मुसलमान को देश से बाहर नहीं निकाला.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top