Uttar Pradesh

ट्वीट का हुआ बड़ा असर, नकुश फातमा को निकाह से पहले मिला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ‘तोहफा’



हाइलाइट्सबीते 15 सालों से नहीं बनी थी अल बकरपुर की सड़क सड़क न होने की जानकारी मिली तो एक दिन में बनवा दीफातिमा और परिजनों ने सीएम योगी का आभार माना प्रयागराज. प्रयागराज के धूमनगंज थाना अंतर्गत अबु बकरपुर की रहने वाली नकुश फातमा के निकाह से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) ने उसे एक बड़ा ‘तोहफा’ दिया है. नकुश के ट्वीट पर मुख्यमंत्री ने पिछले 15 साल से खराब सड़क बनवा दी जिससे बारातियों को आने में कोई असुविधा ना हो. नकुश ने आठ दिन पहले मुख्यमंत्री को ट्वीट कर लिखा था, ‘मेरे इलाके में पिछले 15 साल से सड़क का कोई काम नहीं हुआ. माननीय मुख्यमंत्री जी, सात दिसंबर को मेरी शादी है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं. कृपया मेरे मोहल्ले की सड़क बनवा दीजिए जिससे आपको और मेरे मेहमानों को आने में कोई असुविधा ना हो.’

नकुश के चाचा जमाल अफसल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अबु बकरपुर में वर्ष 2002 में सड़क बनी थी जिसके बाद दोबारा दो दिन पहले बनी. उन्होंने कहा कि पंद्रह साल पहले सड़क की थोड़ी पैचिंग मरम्मत गई थी. इसके अलावा, यहां गंदगी का अंबार था. अफसल ने बताया कि नकुश ने तकरीबन आठ दिन पहले मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर दो दिन पहले नगर निगम ने क्षेत्र की साफ-सफाई कर सड़क बना दी.योगी के ध्‍यान में आई समस्‍या तो तुरंत हो गया काम 

आपके शहर से (इलाहाबाद)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

इससे अब मेहमानों को आने में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि नकुश की शादी लखीमपुर खीरी में होने जा रही है और बारात बुधवार को प्रयागराज आएगी. अफसल ने बताया कि सड़क बनवाने के लिए कोई ऐसा विभाग नहीं है जहां संपर्क ना किया गया हो, लेकिन किसी विभाग ने इसमें दिलचस्पी नहीं ली. उन्होंने कहा कि हालांकि नकुश के ट्वीट का मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने और उनके निर्देश पर एक दिन में सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा करा दिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi Aditya NathFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 23:45 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top