Uttar Pradesh

गाजियाबाद को जाम मुक्‍त करने के लिए पुलिस आयुक्‍त हुए सख्‍त, ये लिए फैसले



नई दिल्‍ली. गाजियाबाद के नवनियुक्‍त पुलिस आयुक्‍त पदभार संभालते ही एक्‍शन में आ गए हैं. उनकी प्राथमिकता शहर के लोगों को जाम से छुटकारा दिलाना है.  कैंप आफिस में ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को लेकर आयोजित बैठक में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए. इसके साथ ही, शहर के जाम वाले 8 स्‍थानों को चिन्हित किया गया है, जहां पर ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती होगी, जिससे लोगों का आवागमन सुगम हो सके.

पुलिस आयुक्त गाजियाबाद द्वारा पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक और समस्त ट्रैफिक निरीक्षक के साथ कैम्प कार्यालय पर ट्रैफिक व्यवस्था के सुधार के संबंध में एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें जाम वाले 8 प्रमुख स्थान पुराना बस अड्डा, विजयनगर टी-प्वाइंट / विजयनगर बाईपास चौकी,  मोहन नगर, लाल कुआं, नया बस अड्डा, छिजारसी/ सेक्टर 62, राजचौपला मोदीनगर, लोनी तिराहा को चिन्हित किया गया है.

इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस की कमी को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस को कुल 68 मुख्य आरक्षी और 63 आरक्षी, कुल 24 नागरिक पुलिस के आरक्षी संबंधित स्थानों की पुलिस चौकियों पर आवंटित किये गये हैं, जो इन स्थानों पर यातायात व्यवस्था का सुगम संचालन एवं जाम मुक्त कराने में सहयोग करेंगे.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

उत्तर प्रदेश

दिल्ली-एनसीआर

ये भी पढ़ें: दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेसवे से चलने वाले दोपहिया और तिपहिया वाहन चालक ध्‍यान दें, तो नहीं होगा अब चालान

कार्रवाई के आदेश

इन चयनित स्थानों / मार्गों पर खड़े ठेले, रेहड़ी तथा दुकानों को भी हटवाया जायेगा. ई-रिक्शा चौराहे पर किसी भी दशा में खड़े नहीं होने तथा ऑटो के लिये जो ऑटो स्टैण्ड बनाये गये हैं, उन्हीं स्थानों से संचालन सुनिश्चित किया जायेगा. यदि कोई भी ऑटो चालक / ई-रिक्शा कहीं भी रोड पर खड़ा करता है तो वाहन सीज किया जाएगा. बगैर पंजीकरण शहर पर चल रहे ई-रिक्शों को पंजीकरण कराने की अपील की गयी है, अन्‍यथा अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी. यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी एवं आरक्षियों को एक एक सप्‍ताह का कोर्स कराया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, Road JamFIRST PUBLISHED : December 06, 2022, 19:55 IST



Source link

You Missed

Polling underway for Bodoland council elections; no untoward incident so far
Top StoriesSep 22, 2025

बोडोलैंड परिषद चुनावों के लिए मतदान जारी, अब तक कोई अप्रत्याशित घटना नहीं हुई।

बोडोलैंड टेरिटोरियल काउंसिल (बीटीआर) में शांति, एकता, विकास और अच्छे प्रशासन के लिए अपना वोट डालें। मैं बीटीआर…

comscore_image
Uttar PradeshSep 22, 2025

विवाह के उपाय: विवाह में हो रही देरी? नवरात्रि में अपनाएं यह आसान टोटका, कुछ ही दिनों में बजेगी शहनाई

अयोध्या: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. पहले दिन देशभर के अलग-अलग मठ और मंदिरों में माता…

Scroll to Top