Uttar Pradesh

अजब-गजब: चॉकलेट-पिज्जा नहीं सिर के बाल खाती थी लड़की, डॉक्टरों ने पेट से निकाला 1 किलो का गुच्‍छा



अयोध्या. अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल छोटे बच्चे चटपटे खाने के बड़े शौकीन होते हैं. कोई पिज्जा का शौकीन होता है, कोई बर्गर तो किसी को चॉकलेट और कुरकुरे चाहिए. भले ही इसके लिए कितना ही हंगामा क्यों ना मचाना पड़े, लेकिन आज हम आपको रामनगरी अयोध्या की एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.दरअसल एक 14 साल की किशोरी को अचानक पेट में दर्द शुरू हुआ. इसके बाद घर वाले दवा दिलाने के लिए अस्पताल पहुंचे और उसे आनंद हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया. जहां पर डॉक्टरों ने जब अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि लड़की के पेट में बालों का एक गुच्छा बड़ा रूप ले रहा है. इस वजह से पेट में ट्यूमर बन गया है.जानिए क्या था पूरा मामला?अयोध्या के कटरा बाजार की निवासी धर्मेंद्र यादव ने NEWS 18 LOCAL से कहा, ‘परिवार में किसी को भी इस बात का पता नहीं था कि घट की बेटी पिछले 5 साल से चोरी-छुपे बाल खाती है. एक दिन जब पेट में तेज दर्द की शिकायत की तो अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां अल्ट्रासाउंड से पता चला कि बाल खाने के कारण पेट में दर्द है. बालों ने पेट में ट्यूमर का रूप ले लिया है.’ लड़की के चाचा धर्मेंद्र यादव मुताबिक, बच्ची की हालत पहले ऐसी हो गई थी कि कुछ भी खाती थी तो उल्टी कर देती थी. हालांकि अब डॉक्टर आनंद गुप्ता के ट्रीटमेंट से बच्ची की जान बच गई है. हमारी बच्ची के पेट में 1 किलो बाल का गुच्‍छा था. उसका सफल ऑपरेशन हो गया है.काफी पेचीदा होते हैं ऐसे केसऑपरेशन करने वाले डॉक्टर राकेश तिवारी ने NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए बताया कि हमने अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट देखी तब यह क्लीयर हुआ बच्‍ची के पेट में बाल हैं, जिसने एक ट्यूमर का रूप ले लियाहै. इसके बाद मैंने ऑपरेशन का निर्णय लिया. उसके बाद सफल ऑपरेशन हुआ. हालांकि ऐसा केस काफी मुश्किल होता है. डॉक्‍टर राकेश तिवारी ने बताया कि मैंने पहले भी इस तरह के दो-तीन केस हैंडल किए हैं, इसलिए मुझे यकीन था कि बच्ची ठीक हो जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 17:35 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

शिव मंदिर: हजारों साल पुराना शिव मंदिर, जहां सच्चे दिल से मांगी मन्नत कभी खाली नहीं जाती, हर रोज लगता है आस्था का मेला

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में एक हजार साल पुराना शिव मंदिर आस्था का जीवंत प्रतीक है. यहां…

Scroll to Top