Health

gardish mein sitare saif ali khan suffered heart attack in 2007 know symptoms of heart attack and causes samp | गर्दिश में सितारे: Saif को इधर मिल रहा था ‘Best Actor’ का अवार्ड, उधर इस जगह हुआ ऐसा दर्द कि जाना पड़ा अस्पताल, जानें इस बीमारी से बचाव



गर्दिश में सितारे/सुरेंद्र अग्रवाल | साल 2006 में विशाल भारद्वाज की Omkara रिलीज हुई थी. जिसे ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्यार मिला, बल्कि आलोचकों ने भी फिल्म को सिरमाथे पर रखा. अजय देवगन, करीना कपूर खान, विवेक ओबेरॉय जैसी मल्टीस्टार कास्ट के बीच एक कैरेक्टर का नशा दर्शकों की जबान पर चढ़ा हुआ था और वो किरदार था- लंगड़ा त्यागी… लंगड़ा त्यागी का किरदार छोटे नवाब Saif Ali Khan ने निभाया था. ये वो फिल्म थी, जिसने रातोंरात सैफ अली खान को मैच्योर एक्टर की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया था. इसके बाद उन्हें फिल्में, बुलंदी और तारीफ, सबकुछ मिला. लेकिन एक एक्टर के लिए सबसे बड़ी तारीफ वही होती है, जब वो स्टेज पर खड़ा होकर हाथों में अवार्ड लेता है. मगर, किस्मत देखिए कि इधर 2007 में Saif Ali Khan को नेगेटिव रोल में बेस्ट एक्टर का स्टारडस्ट अवार्ड मिल रहा था और उधर उन्हें दिल का दौरा पड़ गया.
Heart Attack: जब अवार्ड शो की जगह सैफ को जाना पड़ा हॉस्पिटलमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान शाम 5 बजे बांद्रा-कुर्ला कॉप्लैक्स में आयोजित स्टारडस्ट अवार्ड के लिए निकल रहे थे, लेकिन सीने में दर्द उठने के कारण उन्हें लीलावती हॉस्पिटल जाना पड़ा. वहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद बताया कि उन्हें माइल्ड हार्ट अटैक आया था. Johns Hopkins के मुताबिक, हार्ट अटैक का मेडिकल नाम मायोकार्डियल इंफार्क्शन (Myocardial Infarction) होता है. जिसमें दिल तक ऑक्सीजन और खून पहुंचाने वाली कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज आ जाती है. जिससे हार्ट मसल्स को पर्याप्त ऑक्सीजन और खून नहीं मिल पाता और वो डैमेज होने लगती है.
‘गर्दिश में सितारे’ सीरीज के सभी आर्टिकल पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
हार्ट अटैक के कारण – Causes of heart attackहार्ट अटैक काफी खतरनाक होता है, जिसके कारण जान तक जा सकती है. हाल ही में एक्टर पुनीत राजकुमार और सिद्धार्थ शुक्ला का निधन भी हार्ट अटैक के कारण हुआ था. Johns Hopkins के अनुसार, हार्ट अटैक आने के पीछे निम्नलिखित कारण हो सकते हैं.
हाई ब्लड प्रेशर
हाई कोलेस्ट्रॉल
हार्ट डिजीज की फैमिली हिस्ट्री
डायबिटीज
धूम्रपान और शराब का सेवन
अत्यधिक तनाव में रहना
खराब जीवनशैली
उम्र, आदि
दिल का दौरा पड़ने के लक्षण – Symptoms of Heart Attackमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैफ अली खान को सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, JH के मुताबिक हर मरीज में हार्ट अटैक के लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं. जैसे-
सीने के बीच में कुछ मिनट तक तेज दर्द, भारीपन या सिकुड़न महसूस होना
दिल से कंधे, गर्दन, हाथ और जबड़े तक जाने वाला दर्द
सीने में दर्द तेज होना
पसीना आना
सांस फूलना
उल्टी, जी मिचलाना
चक्कर आना
अचानक थकान होना
धड़कन तेज या धीमी हो जाना, आदि
ये भी पढ़ें: गर्दिश में सितारे: इस टेस्ट सीरीज के बाद गंभीर बीमारी के शिकार हो गए थे Virat Kohli, दिमाग से लेकर शरीर तक तोड़ देती है ये समस्या
हार्ट अटैक से बचाव – Heart Attack Precautionsलेकिन ऐसा नहीं है कि हार्ट अटैक से बचाव नहीं किया जा सकता है. आप कुछ टिप्स की मदद से हार्ट अटैक से बचाव कर सकते हैं.
धूम्रपान ना करें
खाने में फैट, कोलेस्ट्रॉल और नमक की मात्रा कम रखें
हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के मरीज डॉक्टर को नियमित दिखाएं
एरोबिक एक्सरसाइज करें
वजन कंट्रोल में रखें
रजोनिवृत्ति की तरफ जाने वाली महिलाएं दिल को स्वस्थ रखने के लिए डॉक्टर की मदद लें. आदि
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

SC reduces jail term of man convicted of rape of minor from 20 years to seven

Scroll to Top