Sports

टीम इंडिया में पहले वनडे की हार के बाद होगा बड़ा बदलाव, अब इस धाकड़ बल्लेबाजी की होगी एंट्री!| Hindi News



India vs Bangladesh Odi Series: टीम इंडिया ने बांग्लादेश दौरे की शुरुआत हार के साथ की है. दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही, जिसके चलते टीम को 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. सीरीज का दूसरा मैच अब 7 दिसंबर को शेर ए बांग्ला स्टेडियम में ही खेला जाना है. इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में कई बड़े बदलाव कर सकते हैं. टीम की फ्लॉप बल्लेबाजी देखते हुए एक धाकड़ बल्लेबाज को खेलने का मौका मिल सकता है. 
इस बल्लेबाजी की टीम में हो सकती है एंट्री
पहले वनडे में केएल राहुल के अलावा टीम इंडिया का कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छु सका. भारतीय बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन के बाद 31 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को प्लेइंग 11 में जगह दी जा सकती है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है. 
लगातार टीम इंडिया में मिल रही है जगह 
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) पिछले कई समय से अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा है. आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वॉड में जगह दी जा रही थी. उन्हें इस सीरीज से पहले 4 सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन इन सभी सीरीज में उन्हें बेंच पर बैठना पड़ा था. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में राहुल त्रिपाठी दूसरी बार टीम का हिस्सा बने हैं. इससे पहले वह इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में सिर्फ 1 ही टी20 मैच के लिए टीम के स्क्वाड में शामिल किए गए थे. 
पहले मैच में 1 विकेट से मिली हार 
इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही और 41.2 ओवर में ही 186 रन बनाकर ढेर हो गई. इस टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 136 रन पर ही 9 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन 10वें विकेट के लिए मेहदी हसन (Mehidy Hasan Miraz) और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) ने अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया से जीत छीन ली.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 13, 2025

नोएडा समाचार : एनसीआर के इनोवेटर्स को मिलेगा साझा मंच! छात्रों को एक्सपर्ट्स से जोड़ेगी ओपन सोर्स कम्युनिटी

शारदा विश्वविद्यालय ने ओपन सोर्स ‘एनसीआर कम्युनिटी’ का शुभारंभ किया है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के युवाओं…

Mumbai court clerk held for accepting Rs 15 lakh bribe, additional sessions judge 'wanted': ACB
Top StoriesNov 13, 2025

मुंबई कोर्ट के क्लर्क को 15 लाख रुपये के घूस के लिए गिरफ्तार किया, अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ‘चाहिए’: एससीबी

मुंबई: एक नागरिक क्लर्क-टाइपिस्ट को आरोप है कि उन्होंने एक अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश के लिए एक रुपये 15…

Scroll to Top