India vs Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को डेब्यू का मौका दिया गया और प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें उमरान मलिक की जगह दे दी. न्यूजीलैंड दौरे पर खेलने वाले उमरान मलिक को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में ड्रॉप कर दिया गया. न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे सीरीज में शिखर धवन कप्तान थे. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में जब रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान वापसी की तो उन्होंने उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा दिया.
टीम इंडिया के इस फैसले से भड़के जडेजा
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा ने तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को डेब्यू का मौका दिया. भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के इस फैसले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा जमकर भड़के हैं और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया है. पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का कहना है कि ऐसा करके भारतीय टीम मैनेजमेंट सिर्फ बारात इकट्ठी कर रही है और ये गलती पिछले 2 साल से की जा रही है.
‘ये सिर्फ बारात इकट्ठी कर रहे’
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा, ‘भारतीय टीम में एक-एक करके कई खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है और पिछले दो साल से ऐसा चल रहा है. आप अगर किसी क्रिकेटर को टीम इंडिया में मौका देते हैं, तो 3 मैच के बाद उसे बाहर का रास्ता दिखाना अच्छी बात नहीं है. ऐसा करके सिर्फ आप बारात इकट्ठी कर रहे हैं.’ बता दें कि उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो वनडे मैचों में तीन विकेट्स झटके थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं
Horrific incident in Dubagga, suspicion of murder after threats, know the whole story : UP News
Last Updated:November 16, 2025, 23:02 ISTLucknow Latest News : के दुबग्गा क्षेत्र में 20 वर्षीय सूरज की हत्या…

